त्रिवेणीगंज में कोसी एजुकेशन सेंटर का हुआ उद्घाटन
त्रिवेणीगंज में कोसी एजुकेशन सेंटर का हुआ उद्घाटन

त्रिवेणीगंज में कोसी एजुकेशन सेंटर का हुआ उद्घाटन
सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज में कोसी एजुकेशन सेंटर का उद्घाटन त्रिवेणीगंज के चेयरमैन संगीता कुमारी के द्वारा फीता काटकर किया गया वही कोसी एजुकेशन सेंटर के मैनेजिंग डायरेक्टर रामकुमार यादव ने बताया अब छात्र और छात्राओं के लिए त्रिवेणीगंज में GNM, ANM, B.SC नर्सिंग,B,pharmacy, D,pharmacy जैसे कई कोर्सो का व्यवस्था किया गया है अब छात्र और छात्राओं को बाहर जान की जरूरत नहीं है कोई भी छात्र और छात्र में अगर ANM,GNM, बनना चाहता है तो कोसी एजुकेशन सेंटर त्रिवेणीगंज आकर क्लास कर सकते हैं वही इस सेंटर में एडमिशन लेने के लिए 12वीं पास होना अनिवार्य है मैनेजिंग डायरेक्टर ने बताया हमारे यहां कम खर्चे में बेहतर सुविधा देने के लिए हम लोग तात्पर्य हैं अगर कोई छात्र एवं छात्राएं नामांकन लेना चाहता है तो एक बार हमारे कोसी एजुकेशन सेंटर त्रिवेणीगंज में आकर जरूर संपर्क करें
इस मौके पर मौजूद रहे कुंदन यादव, संजय यादव, वार्ड पार्षद जब्बार,लालू कुमार,आलोक कुमार, Dr नंदन कुमार,dr पवन कुमार, रूपेश कुमार, मंजीत जायसवाल, मिट्ठू कुमाए, नजीर आलम, इरफान, अनीश,गौतम, नरेश आदि मौजूद रहे
Subscribe to my channel


