खंड विकास मदनपुर के ग्राम पंचायत गुराऊ मैं ग्राम प्रधान 134 वोटो से की विजय हासिल
खंड विकास मदनपुर के ग्राम पंचायत गुराऊ मैं ग्राम प्रधान 134 वोटो से की विजय हासिल

*खंड विकास मदनपुर के ग्राम पंचायत गुराऊ मैं ग्राम प्रधान 134 वोटो से की विजय हासिल*
पूरा मामला खंड विकास मदनपुर में स्थित ग्राम पंचायत गुराऊ से जुड़ा हुआ
आज दिनांक 8 9 2023 को प्रधानी चुनाव की पुनर मतदान में खंड विकास मदनपुर में स्थित ग्राम पंचायत गुराऊ से प्रधान पद के उम्मीदवार अखिलेश कुमार ने 134 वोटो से विजय हासिल नवीनतम ग्राम प्रधान का ग्रामीणों ने पुष्प हार पहनकर किया जोशीला स्वागत महिलाओं ने मस्तक पर लगाया रोली चंदन का तिलक वहीं पर ग्राम सभा में ग्राम प्रधान अखिलेश कुमार के द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प हार चढ़कर किया नमन इसके साथ-साथ ग्राम प्रधान अखिलेश कुमार के द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया मेरी ग्राम सभा के लोगों ने मुझे बड़ा ही उम्मीद करके मुझे ग्राम प्रधान बनाया है आज से हर एक ग्रामवासी की समस्या मेरी समस्या होगी उसे समस्या का मै शत प्रशत निस्तारण करूंगा गांव में विगत वर्षों से पड़े निर्माणाधीन गली खरंजे आवास इन सबको पूर्ण कराऊंगा और अपनी ग्राम सभा को विकास कार्य में आगे बढ़ाऊंगा मेरा सपना ग्राम सभा का विकास है जिससे मेरी पहचान है इसके साथ-साथ ग्राम प्रधान अखिलेश कुमार ने अपने बुजुर्गों का पैर छूकर लिया आशीर्वाद
*जिला फिरोजाबाद से अरविंद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट*
Subscribe to my channel



