खंड विकास शिकोहाबाद में स्थित ग्राम पंचायत धिकतौली में श्याम सुंदर प्रधान होते ही गांव में दौड़ी खुशी की लहर
खंड विकास शिकोहाबाद में स्थित ग्राम पंचायत धिकतौली में श्याम सुंदर प्रधान होते ही गांव में दौड़ी खुशी की लहर

*खंड विकास शिकोहाबाद में स्थित ग्राम पंचायत धिकतौली में श्याम सुंदर प्रधान होते ही गांव में दौड़ी खुशी की लहर*
पूरा मामला खंड विकास शिकोहाबाद में स्थित ग्राम पंचायत धिकतौली से जुड़ा हुआ है
आज दिनांक 8 9 2023 को पुनर मतदान चुनाव की मतगणना के दौरान खंड विकास शिकोहाबाद में स्थित ग्राम सभा धिकतौली निवासी श्याम सुंदर पुत्र रामदयाल ने 37 वोटो से विजय हासिल की मत करना स्थल से निकलते ही श्याम सुंदर के सपोर्टरों ने अपने नए प्रधान का पुष्प हार पहनकर मिठाई खिलाकर किया भव्य स्वागत वहीं पर जब श्याम सुंदर अपने ग्राम सभा में पहुंचे तो ग्राम पंचायत धिकतौली निवासियों ने अपने नवीनतम प्रधान का पुष्प हार पहनकर मस्तिक पर रोली चंदन तिलक लगाकर किया भव्य स्वागत पूरा गांव खुशी में झूम उठा ग्राम प्रधान श्याम सुंदर के द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया विगत वर्षों से पड़े हुए अधूरे कार्यों को पूरा करना मेरा मुख्य उद्देश्य है मेरे गांव में टूटे-फूटे पड़े नाली खरंजे उनको सही कराऊंगा अपने ग्राम वासियों की समस्या को अपनी समस्या समझकर उनका निस्तारण करूंगा किसी भी प्रकार की परेशानी को नहीं आने दूंगा ग्राम सभा में विकास करने का मेरा मुख्य उद्देश्य है यही मेरा सपना है कि मेरी ग्राम सभा में विकास हो जिससे मेरी पहचान हो मेरी पहचान मेरी ग्राम सभा है
*जिला फिरोजाबाद से अरविंद कुमार श्रीवास्तव कुमार की रिपोर्ट*
Subscribe to my channel

