फिरोजाबाद जन गण मन रचियता गुरूदेव रवींद्र नाथ टैगोर के चित्र पर माल्यार्पण भारतीय किसान यूनियन भानू के मंडल मीडिया प्रभारी लक्ष्य अमर टैगोर करते हुए
जन गण मन रचियता गुरूदेव रवींद्र नाथ टैगोर के चित्र पर माल्यार्पण भारतीय किसान यूनियन भानू के मंडल मीडिया प्रभारी लक्ष्य अमर टैगोर करते हुए


आज 75 वा स्वतंत्रता अमृत महोत्सव पूरे देश में जोर-शोर से मनाया जा रहा है जगह-जगह तिरंगा लहराया जा रहा है सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं टूंडला में भी यह पर्व बड़ी सादगी के साथ मनाया जा रहा है टैगोर आश्रम में भी यह पर्व मनाया गया पूर्व सैनिटरी इंस्पेक्टर सुनील टैगोर ने बताया है 75 वा अमृत महोत्सव टैगोर आश्रम में मनाया गया टैगोर जी की प्रतिमा पर माला पहनाई गई मिठाई वितरित की गई उन्होंने बताया है आज ही के दिन हम आजाद हुए थे 200 साल हम अंग्रेजों के चंगुल में थे हमारे देश के महापुरुषों ने देश को आजाद कराने के लिए कुर्बानियां भी देनी पड़े ऐसे महापुरुषों को हम कोटि-कोटि नमन करते हैं कितने ही जख्म इन महापुरुषों ने सहं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सुभाष चंद्र बोस राजगुरु राम प्रसाद बिस्मिल अनेकों महापुरुषों को हम तहे दिल से हम उन लोगों को सलाम करते हैं जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपनी जान निछावर कर दी ऐसे महापुरुषों को हम मरते दम तक नहीं भूल सकते जब तक सूरज चांद रहेगा इन महापुरुषों का नाम रहेगा इस मौके पर लक्ष्य अमर टैगोर ने कहा है हमें महापुरुषों द्वारा बताए हुए मार्ग पर चलना चाहिए क्योंकि हमारे महापुरुष जिन्होंने देश को आजाद कराया वह हमारी देश की शान हैं हम सभी लोग उनको कोटि-कोटि नमन करते हैं शक्ति दत्त टैगोर बृजपाल सिंह परमार बीना टैगोर आराध्या टैगोर टिंकल टैगोर धैर्य अमर रजत टैगोर विनोद शर्मा मैनेजर अंकित गोपाल नीतू ठाकरे रिंकू कश्यप कुसुम विष्णु वर्मा हरीश पंजवानी रवि गहलोत मनोज परमार आदि लोग उपस्थित रहे
पंडित श्याम शर्मा मंडल प्रभारी
Subscribe to my channel

