बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह
बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह

गुड़िया रावत उन्नाव ब्यूरो चीफ

पुरवा-उन्नाव:- बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह मुख्य अतिथि जानकी शरण पाण्डेय पूर्व सदस्य बार काउंसिल उत्तर प्रदेश तथा मुख्य न्यायाधीश की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सांसद अन्नू टण्डन ने की।
सोमवार को बार भवन पुरवा में नवनिर्वाचित बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं पूर्व सदस्य बार काउंसिल उ०प्र० जानकी शरण पाण्डेय ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए प्रमाणपत्र वितरित किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि अधिवक्ता साथियों के ऊपर न्यायिक प्रक्रिया की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होती है और पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाना उनका प्रथम उत्तरदायित्व है। इसके अलावा जनपद के जिला जज जस्टिस जगमुद्दीन, वरिष्ठ अधिवक्ता एडवोकेट आर के गोयल, उन्नाव बार एसोसिएशन अध्यक्ष राम सुमेर सिंह, महामंत्री अजय गौतम, पुरवा सिविल जज सचिन राठौर भी कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं जनपद की पूर्व सांसद अन्नू टण्डन ने अपने उद्बोधन में कहा कि आम नागरिकों के मौलिक अधिकारों की सुरक्षा अधिवक्ता बंधुओं पर ही निर्भर है।नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में अध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा एडवोकेट, उपाध्यक्ष संतोष कुमार एडवोकेट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगत नारायण एडवोकेट, कनिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद कुमार यादव, महामंत्री राजेश कुमार वर्मा, संगठन मंत्री सुनील कुमार सरोज, संयुक्त मंत्री प्रेमचंद्र एडवोकेट तथा कोषाध्यक्ष रामदास रावत एडवोकेट को शपथ दिलाकर प्रमाणपत्र वितरित किए गए। इसी कड़ी में सदस्यों के रूप में एडवोकेट योगेश कुमार, एडवोकेट अमित कुमार वर्मा, एडवोकेट रत्नम चौरसिया, रामनरेश राजपूत, धर्मेंद्र गौतम, नीरज कुमार यादव तथा सुनील कुमार वर्मा एडवोकेट को शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में मुख्य चुनाव अधिकारी गंगा कुमार पाल एडवोकेट तथा सहायक चुनाव अधिकारी दिलीप कुमार एडवोकेट, एडवोकेट अजय श्रीवास्तव, चंद्रकांत बाजपेई, एडवोकेट राज किशोर आदि सैकड़ों अधिवक्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन एडवोकेट सुनील कुमार सरोज ने किया। नवनिर्वाचित बार अध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा ने उपस्थित अधिवक्ता साथियों का आभार जताया।
Subscribe to my channel



