उन्नाव। उधारी के पैसे मांगने पर स्वच्छ अमृत मिशन के मैनेजर ने पीड़िता को दिया धमकी

गुडिया रावत उन्नाव रिपोर्ट
*स्वच्छ अमृत मिशन के मैनेजर पीड़िता से करते हैं अभद्र भाषा का प्रयोग*
*स्वच्छ अमृत मिशन के मैनेजर के ठेकेदार कई लोगों से ठगी करके हुआ फरार*
उन्नाव,कोतवाली क्षेत्र की जैनब,चांदनी निवासी उम्मीदों के शहर काशीराम और नाजिम पुत्र रहीस निवासी दरोगा बाग चांदमारी मोहम्मद इदरीस पुत्र सरताज,शादाब निवासी दरोगा बाग चांदमारी उन्नाव के वहीं पर कई वर्षों से किराए का मकान लेकर रह रहे अमीर ठेकेदार जो भोजपुर पीपर थाना मुरादाबाद जिले के रहने वाले है कई वर्षों से नाजिम पुत्र रईस के मकान किराए पर लेकर 15, 20 लेबरो के साथ रह कर स्वच्छ अमृत मिशन का कार्य करते थे जिनका मैनेजर ललित शर्मा, आफताब आलम, आदिल है इनका ऑफिस अब्बासपुर में है। लगभग 6,7 महीना पूर्व अमीर ठेकेदार अपने दर्जनों लेबर के साथ उन्नाव से रातो रात रफूचक्कर हो गया। वही दरोगा बाग चांदमारी स्थित इदरीश की किराने की दुकान का लगभग ₹13000 और दूध वाले का ₹5600 और खाना बनाने वाली जेनब चांदनी का 28000, रुपए और मुन्ना किराने वाले का ₹7000 बिना दिए उन्नाव से भाग गए वही पर मकान मालिक नाजिम ने ठेकेदार को कुछ नगद रुपए दिए थे और मकान का किराया मिलाकर ₹35000 हुए हैं लेकिन अभी तक अमीर ठेकेदार किसी का भुगतान नहीं किया है फोन मिलाने पर ठेकेदार अभद्र भाषा का प्रयोग और भद्दी भद्दी गालियां का प्रयोग करता है लेकिन कुछ दिनों से आमिर ठेकेदार का फोन स्विच ऑफ हो गया है जिसकी शिकायत सभी पीड़ित पीड़िता मिलकर कई बार जेल चौकी में की है लेकिन जेल चौकी से अभी तक कोई भी निष्पक्ष कार्रवाई नहीं की गई है। वहीं पर अमृत मिशन के मैनेजर ललित शर्मा पीड़िता जैनब, मकान मालिक की पत्नी को फोन द्वारा लगातार धमकियां और गालियां दे रहे हैं कह रहे हैं की आप लोग झूठ बोलते हो आप के खिलाफ कार्रवाई होगी और कहते हैं आमिर ठेकेदार का सामान तो हम जबरन उठा लेंगे जो करना हो कर लो और आपका पैसा भी नहीं देंगे पीड़ित महिला ने ललित जल निगम के मैनेजर पर आरोप लगाते हुए कहा आपके यहां महिला पुलिस भेज कर आपके ऊपर डंडा चलवायेगे ललित शर्मा आफताब आलम आदिल पीड़ित महिलाओं के साथ कई बार अभद्रता से पेश आ चुका है। पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र देकर पीड़ित महिला जेनब और कई बकाया दार व्यक्ति ठेकेदार अमीर और मैनेजर ललित शर्मा से पैसे दिलाने की मांग की और उनके ऊपर कठोर दंडात्मक कार्रवाई करने की मांग की है।
Subscribe to my channel
