Breakingएक्सक्लूसिवझारखण्ड

हेमंत सोरेन की नेतृत्व का डर भाजपा को दिन-रात सताता रहा है झामुमो पूर्व केंद्रीय सदस्य शाहिद इक़बाल

हेमंत सोरेन की नेतृत्व का डर भाजपा को दिन-रात सताता रहा है झामुमो पूर्व केंद्रीय सदस्य शाहिद इक़बाल

Spread the love

पाकुड़ से बिक्की भगत की रिपोर्ट

 

हेमंत सोरेन की नेतृत्व का डर भाजपा को दिन-रात सताता रहा है झामुमो पूर्व केंद्रीय सदस्य शाहिद इक़बाल

पाकुड़: झामुमो पूर्व केंद्रीय समिति सदस्य शाहिद इक़बाल ने कहा कि भाजपा केंद्रीय अध्यक्ष आदरणीय जेपी नड्डा जी को वैसे तो मालूम ही होगा लेकिन मैं पुनः उन्हें स्मरण कराते हुए कहना चाहूंगा कि माननीय मुख्यमंत्री के पिता श्री आदरणीय गुरुजी शिबू सोरेन के नेतृत्व और आह्वान पर झारखंड के आंदोलनकारियों के साथ मिलकर एक लंबे अरसे तक एक अलग राज्य के गठन के लिए संघर्ष एवं आंदोलन किया झारखंड में रहने वाले आदिवासियों की भूमिअधिग्रहण जमीन को सुरक्षित रखते हुए और इसके साथ साथ सभी कमजोर तबके लोगो के जीवन मे खुशहाली और समृद्धि आ सके।
झारखंड वासियों का सौभाग्य है की एक आदिवासी नेता श्री हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री के रूप में एक स्थिर सरकार एवं विकासोन्मुखी सरकार दी साथ ही साथ झारखंड में शांति कायम रहे इसका हर संभव प्रयास श्री हेमंत सोरेन ने किया। विभिन्न प्रकार की योजनाएं अमल में लाई जिसका लाभ झारखंड की जनता उठा रही है।

झामुमो के पूर्व केंद्रीय सदस्य शाहिद इक़बाल ने कहा की भाजपा नेता जेपी नड्डा जी को विशेष कर पुनः स्मरण करते हुए कहना चाहूंगा माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी झारखंड राज्य में रहने वाले सभी समुदाय के लोगो को साथ लेकर चलने वाले एक अत्यंत लोकप्रिय नेता है।
माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी आदिवासी परंपराओं संस्कृति के साथ-साथ सभी समुदायों की धार्मिक भावनाओं का दिल की गहराइयों से सम्मान किया है सुरक्षा के साथ-साथ पालन करने हेतु एक व्यवस्था भी की है। शायद इसी के कारण श्री हेमंत सोरेन जी की नेतृत्व का डर भाजपा को दिन-रात सताता रहा है।
आदिवासी, दलित, अल्पसंख्यक और पिछड़ा को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 25 लाख तक का ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है, खेल के क्षेत्र में भी झारखण्ड आगे बढ़ रहा है।
केंद्र में बीजेपी की सरकार है श्री जेपी नड्डा जी आरक्षण प्रतिशत बढ़ाने पर बात क्यों नहीं करते है। आदिवासियों के लिए 10 वर्षों में बीजेपी ने क्या किया? साढ़े 8 लाख झारखंडियों का आवास का पैसा क्यों रोक रखा है

anupam

Related Articles

Back to top button
आवाज इंडिया लाइव से जुड़ने के लिए संपर्क करें आप हमें फेसबुक टि्वटर व्हाट्सएप पर भी मैसेज कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है +91 82997 52099
All Rights Reserved @ 2022. Aawaj india live.com