विदेशी शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया
विदेशी शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया

*विदेशी शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया*
सुभाष जी रिपोर्टर सहरसा बिहार
सहरसा में अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ पस्तपार शिविर क्षेत्र में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान विदेशी शराब की बरामद हुई है धबौली पूर्वी पंचायत के मोरकाही टोला वार्ड नंबर 10 इलाके में छापेमारी की गई। पुलिस को 750 एमएल की रॉयल पार्टी14 बोतल और 375 एमएल रॉयल पार्टी 25 बोतल विदेशी शराब मिलीं है। पस्तपार शिविर प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि संध्या गश्ती के एएसआई टिप्सों उड़ाओ भ्रमण कर रहे थे। सूचना मिलने के बाद एएसआई दिनेश कुमार शर्मा दल बल के साथ स्थल पर पहुंचे। हमारी पुलिस ने छापेमारी किया
इस मामले में विदेशी शराब कारोबारी नंदकिशोर यादव के पुत्र कुंदन कुमार को गिरफ्तार किया गया है। के बाद भादवी के सुसंगत कई प्रकार धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज मध निषेध के तहत न्यायिक हिरासत भेजा सहरसा।
Subscribe to my channel
