होटल में चल रहा था सेक्स रैकेट, दिल्ली से युवतियां बुलाते थे होटल संचालक छापेमारी में 4 गिरफ्तार

टूंडला फिरोजाबाद
होटल में चल रहा था सेक्स रैकेट, दिल्ली से युवतियां बुलाते थे होटल संचालक, छापेमारी में 4 गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में दो युवतियों समेत चार लोगों को जिस्मफरोशी के मामले में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस को मौके से दवाइयों के साथ अन्य चीजें भी बरामद हुई हैं.
फिरोजाबाद: जनपद के एक होटल में जिस्मफरोशी का गोरखधंधा चल रहा था. पुलिस ने छापा मारकर दो महिलाओं और होटल संचालकों को गिरफ्तार किया है. मौके से पुलिस को दवाएं और अन्य आपत्तिजनक सामान मिला है. पुलिस कार्रवाई के दौरान होटल मैनेजर समेत दो लोग मौके से फरार हो गए. पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वह बाहर से युवतियों को रात भर के लिए बुलाते हैं, इसके बाद ग्राहकों को उपलब्ध कराते हैं.क्षेत्राधिकारी टूण्डला अनिवेश कुमार ने बताया कि देह व्यापार में की शिकायत पर शनिवार को होटलों की चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एटा रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में देह व्यापार के लिए लायी गयी युवतियां मौजूद है. जानकारी मिलने पर टूण्डला उनके नेतृत्व में छापेमारी की गयी. इस दौरान पुलिस को दो महिलाओं समेत चार लोग मौके पर मिले, जिन्हें पकड़कर थाने ले आयी. पुलिस को मौके पर सेक्सवर्धक दवाएं सहित अन्य आपत्तिजनक समान भी मिला है. इसे भी पढ़े-बुलंदशहर में बड़ा हादसा, कुएं में ट्यूबवेल ठीक करने उतरे तीन किसानों की मौत, जहरीली गैस बनी वजहक्षेत्राधिकारी टूण्डला अनिवेश कुमार ने बताया कि पंकज निवासी गांव उसायनी, अनंत निवासी शिव नगर के साथ दो महिलाएं को गिरफ्तार किया गया है. मौके से गेस्ट हाउस का मैनेजर सुनील चौधरी और एक अन्य युवक लाल फरार हो गया. पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि वह बाहर से युवतियों को बुलाकर उनसे देह व्यापार कराया जाता था. सीओ ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने होट
जिला फिरोजाबाद से अरविंद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
Subscribe to my channel


