Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव
चित्रकूट कांग्रेस प्रत्याशी 236 निर्मला भारती के लिए वोट मांगे

चित्रकूट उत्तर प्रदेश न्यूज़

चित्रकूट जनपद 236 विधानसभा कर्वी से प्रत्याशी कांग्रेस पार्टी बहन कुमारी निर्मला भारती जी के लिए डोर टू डोर जाकर के लोगों से पंजे की बटन दबाकर वोट करने के लिए अपील किया उनके समर्थकों ने पूरा दिन क्षेत्र के कई गांव में जन संपर्क करते हुए यह कार्य किया आने वाले 27 तारीख को कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी को अधिक मात्रा में वोट मिले इसके लिए भरसक प्रयास किए
इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष कामता प्रसाद द्विवेदी नगर अध्यक्ष राजापुर धीरेंद्र त्रिपाठी पवन सैनी गंगा करवरिया अवधेश दुबेदी पंकज मिश्रा ब्लॉक सचिव रमाशंकर पांडे शिवकमल मिश्रा शंकर द्विवेदी आदि कई कांग्रेसी लोग मौजूद रहे
मंडल प्रभारी गंगा प्रसाद करवरिया
Subscribe to my channel


