7 वर्षीय बच्चे की कोसी के पानी में डूबने से हुई मौत। परिवार में मचा कोहराम। पुलिस मामले की जांच में जुटी।
7 वर्षीय बच्चे की कोसी के पानी में डूबने से हुई मौत। परिवार में मचा कोहराम। पुलिस मामले की जांच में जुटी।

*संवाददाता :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)
*स्टोरी :-* 7 वर्षीय बच्चे की कोसी के पानी में डूबने से हुई मौत। परिवार में मचा कोहराम। पुलिस मामले की जांच में जुटी।
*एंकर :-* खबर बिहार के सहरसा जिले से आ रही है जहां आज मंगलवार 15 अगस्त को सोच करने गया 7 वर्षीय बच्चे की पैर फिसलने से नदी में डूबने से मौत हो गयी।मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया।वहीं पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर देर शाम पोस्टमार्टम कराने सदर अस्पताल भेजकर जुटी जांच में।देर शाम बच्चे का शव पहुंचा सहरसा लेकिन आज मंगलवार को पोस्टमार्टम नहीं हो सका।घटना सहरसा जिले के कनरिया ओपी क्षेत्र के खर्रा गांव वार्ड नं 8 की बतायी जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार 7 वर्षीय बच्चा आज कोशी नदी के किनारे शौच करने गया था।पैर फिसलने के कारण बच्चे की कोशी नदी में डूबने से मौत हो गयी।मृत बच्चे का नाम ललन कुमार है जो जिले के कनरिया ओपी क्षेत्र के खर्रा गांव वार्ड नं 8 का रहने वाला था।
वहीं मृत बच्चे की दादा कमलेश्वरी सादा ने बताया कि कोशी नदी में बाढ़ का पानी ज्यादा हो गया।बच्चा शौच करने गया था उसी दौरान बच्चा का पैर फिसल गया जिसके चलते बच्चे की कोशी नदी में पानी में डूबने से मौत हो गयी।अभी पोस्टमार्टम करवाने सदर अस्पताल आये हैं।
वहीं कनरिया ओपी अध्य्क्ष अमर ज्योति ने बताया कि बच्चा शौच करने गया था अचानक पैर फिसलने से कोशी नदी के पानी में डूबने से मौत हो गयी।शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
Subscribe to my channel


