चित्रकूट शुभ्रांत कुमार शुक्ला जिलाधिकारी चित्रकूट की उपस्थित में भूतपूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी जन्म दिवस के शुभ अवसर पर मनाया गया किसान सम्मान दिवस

चित्रकूट उत्तर प्रदेश न्यूज
*उत्कृष्ट कार्य के लिए किसानों को शॉल एवं प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित*
चित्रकूट।
माननीय चौधरी चरण सिंह (भूतपूर्व प्रधानमंत्री जी) के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर किसान सम्मान दिवस के उपलक्ष में सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना के अंतर्गत किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी का आयोजन मंदाकिनी गेस्ट हाउस कालूपुर में किया गया जिसका शुभारंभ जिलाधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने मां सरस्वती जी के चित्र तथा चौधरी चरण सिंह जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर तथा फीता काटकर किया गया।
जिलाधिकारी ने किसानों से कहा कि आज माननीय चौधरी चरण सिंह भूतपूर्व प्रधानमंत्री जी का जन्म दिवस मनाया जा रहा है मैं उन्हें नमन करता हूं वह किसानों के मसीहा थे सर्व विदित है कि प्रदेश में आजादी के बाद कैबिनेट मंत्री रहे और उनके पास कृषि राजस्व जैसे विभाग थे उन्होंने कृषि में सुधार के साथ-साथ भूमि सुधार पर भी कार्य किया कृषि के कानून लागू कर पैमाइश कराकर खसरा खतौनी स्पष्ट कराए उन्होंने राजस्व विभाग में भी आमूलचूल परिवर्तन किया और पारदर्शिता लाने की व्यवस्था लागू की चकबंदी के माध्यम से प्रत्येक राजस्व ग्राम में पैमाइश हो जाए इसकी भी व्यवस्था उन्होंने की ताकि किसानों को खेत तक जाने में समस्या न हो सन 62 से चकबंदी की प्रथम प्रक्रिया चालू हुई सन 82 में द्वितीय चकबंदी शुरू हुई आज हम आप लोग बहुत आगे निकल चुके हैं सब कंप्यूटराइज्ड सिस्टम हो गया है किसान अपनी जमीन के अभिलेख अपने मोबाइल फोन से देख सकते हैं कृषि के क्षेत्र में चौधरी चरण सिंह के कार्य स्मरणीय हैं उन्हीं के सम्मान में हम आज कृषि उद्यान पशुपालन मत्स्य पालन आदि क्षेत्रों में अच्छे कार्य करने वाले किसानों को सम्मानित कर रहे हैं शासन द्वारा लागू नई पद्धति के माध्यम से किसान आज लाभान्वित हो रहे हैं और उनकी आय भी दोगुनी हो रही है कृषि के क्षेत्र में आमूल चूल परिवर्तन हुआ है जो नई तकनीकी लागू है उसे आप लोग अपनाएं कहा कि भारत सरकार का मानना है कि चित्रकूट में अरहर की दाल व सरसों का उत्पादन करने में किसानों को लाभ मिलेगा एफपीओ का गठन करके आप लोग अच्छी पैकेजिंग करा कर लाभ उठाएं मैं सभी किसान भाइयों का सम्मान करता हूं उत्पादन बढ़ाने के क्षेत्र में पर्यावरण के अनुकूल रहे ऐसा सिस्टम अपनाएं कहा कि ड्रिप इरिगेशन स्प्रिंकलर सिस्टम अपनाएं उद्यानीकरण को भी बढ़ावा दिया जाए शासन स्तर से कृषकों के आय दोगुनी करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में योजनाएं लागू की है इसका आप लोग लाभ लें जनपद में उर्वरक की उपलब्धता में कमी नहीं है कृषि विभाग किसानों को खाद बीज देने के लिए सदैव तत्पर है शासन स्तर से भी किसानों को प्रमोट किया जा रहा है आप लोग जो विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई है उनका अवलोकन करके वैज्ञानिक तरीके से खेती करें मैं सभी लोगों को बधाई देता हूं।
उप निदेशक कृषि राजेश कुमार दुबे ने जिलाधिकारी का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत करते हुए कहा कि आज माननीय चौधरी चरण सिंह जी का जन्म दिवस मनाया जा रहा है जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में किसानों में कृषि के क्षेत्र में कार्य किया है उन्हें सम्मानित किया जा रहा है इसके अलावा इस गोष्ठी में विभिन्न जनपद स्तरीय अधिकारियों तथा वैज्ञानिकों द्वारा किसानों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई है।
तत्पश्चात जिलाधिकारी ने कृषि उद्यान, पशुपालन, मत्स्य पालन एफपीओ आदि क्षेत्रों में अच्छा कार्य करने वाले 31 किसानों को प्रशस्ति पत्र एवं शाल भेंट कर सम्मानित किया गया। तथा विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का भी जिलाधिकारी ने अवलोकन किया।कार्यक्रम का संचालन जिला कृषि अधिकारी आरती शुक्ला ने किया।
इस अवसर पर जिला उद्यान अधिकारी डॉ बलदेव प्रसाद, भूमि संरक्षण अधिकारी बाल गोविंद यादव, हरी राज सिंह, उप कृषि प्रसार अधिकारी विमलेश कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी तथा किसान बंधु मौजूद रहे।
मंडल प्रभारी गंगा प्रसाद करवरिया
Subscribe to my channel



