60 वर्षीय बुजुर्ग को राजनजगंधा तुलसी के एवज में पैसा मांगना पड़ा मंहगा। बुजुर्ग को सिर पर हथियार के बट से मारकर किया जख्मी। पुलिस जांच में जुटी
60 वर्षीय बुजुर्ग को राजनजगंधा तुलसी के एवज में पैसा मांगना पड़ा मंहगा। बुजुर्ग को सिर पर हथियार के बट से मारकर किया जख्मी। पुलिस जांच में जुटी

*संवाददाता :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*स्टोरी :-* 60 वर्षीय बुजुर्ग को राजनजगंधा तुलसी के एवज में पैसा मांगना पड़ा मंहगा। बुजुर्ग को सिर पर हथियार के बट से मारकर किया जख्मी। पुलिस जांच में जुटी।
*एंकर :-* बिहार के सहरसा में एक 60 वर्षीय बुजुर्ग को रजनीगंधा तुलसी का पैसा मांगना मंहगा परा।बीते कल शुक्रवार 14 जुलाई को देर साम बाइक सवार 3 युवक ने बुजुर्ग को हथियार के बट से मारकर जख्मी कर दिया।आनन फानन में परिजनों ने सदर अस्पताल में करवाया भर्ती जहां जख्मी इलाजरत है।घटना सदर थाना क्षेत्र के गेरुआहा सुखासन गांव वार्ड नं 3 की बतायी जा रही है।वहीं पीड़ित सदर थाने में आज शनिवार को आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार बुजुर्ग दुकानदार का नाम शिवदत्त यादव है जिसकी उम्र तकरीबन 60 वर्ष है और सदर थाना क्षेत्र के गेरुआहा सुखासन गांव वार्ड नं 3 का रहने वाला बताया जा रहा है।बुजुर्ग अपने दुकान पर बैठा हुआ था उसी दौरान बाइक सवार तीन युवक बुजुर्ग के दुकान पर आया और मधु गुटखा,रजनी गंधा तुलसी लिया।जब बुजुर्ग दुकानदार पैसे की मांग की तो युवक आग बगुला हो गया और हथियार के बट से सिर पर मारकर जख्मी कर दिया।और मौके वारदात से घटना को अंजाम देकर फरार हो गया।
वहीं जख्मी दुकानदार शिवदत्त यादव की माने तो विकास कुमार मेरे दुकान पर आया और मधु गुटखा,रजनी गंधा हमसे मंगा ।उसके बाद जब पैसा मांगे तो विकास कुमार और उसका भाई अभिषेक कुमार पिस्टल सटाकर मारा।और गल्ला में रखा हुआ 30 हजार रुपया भी लेकर भाग गया।अभी हम सदर अस्पताल में भर्ती हैं।
Subscribe to my channel



