Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव
चित्रकूट : सीओ सिटी ने पुलिस बल के साथ निरीक्षण किया

चित्रकूट, उत्तर प्रदेश न्यूज़,,
बकरीद को मद्देनजर नजर रखते हुए सीओ सिटी कर्वी, कोतवाली प्रभारी कर्वी, चौकी प्रभारी सीतापुर अपने पूरे टीम सहित बस स्टैंड कर्वी से काली देवी चौराहा पुरानी बाजार एवं पुराना हॉस्पिटल कर्वी संध्या फेरी किया और जनता जनार्दन से शांतिपूर्ण बकरीद त्यौहार मनाने की अपील की चित्रकूट जनपद में पुलिस बल बहुत ही सजक्ता से कार्य कर रहे आम जनमानस को अपनी त्योहार हसी खुसी के साथ मनाने को कहा कोबिड 19 में भी पुलिस-प्रशासन सराहनीय कार्य किया है
जिला संबाद दाता रघबेंद्र के साथ मन्डल प्रभारी गंगा प्रसाद करवरिया
Subscribe to my channel


