बारिश का पानी जमा होने से ग्रामीण परेशान, 5 साल से नहीं हुआ समस्या का समाधान
बारिश का पानी जमा होने से ग्रामीण परेशान, 5 साल से नहीं हुआ समस्या का समाधान

बारिश का पानी जमा होने से ग्रामीण परेशान, 5 साल से नहीं हुआ समस्या का समाधान
योगेंद्र प्रताप सिंह रिपोर्ट
बाँदा,के महुआ ब्लॉक अंतर्गत महुआ के मुहल्ले नई बस्ती के ग्रामीणों ने सड़क में जलभराव व नालियों से बरसाती पानी न निकलने व सफाई की समस्या से परेशान होकर प्रदर्शन किया।मोहल्ले में बरसात के पानी के भर जाने से यहां निवासियों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है। खरंजे की सड़क जर्जर हो चुकी है जिसमें पानी भर जाने के कारण से ग्रामीणों को अपने दैनिक कार्यों के निर्वहन के लिए गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है।
साथ ही यह बरसात का भरा हुआ पानी अनेक प्रकार की मौसमी बीमारियों को बुलावा देने की कगार पर है। पंचायत द्वारा नाली की साफ सफाई नहीं होने से पानी की निकासी नहीं हो पा रही हैं। जिसके कारण घरों के सामने जलभराव हो रहा है।ग्रामीणों ने आरसीसी सड़क निर्माण की मांग के साथ नालियों की सफाई की मांग की।ग्रामीणों ने बताया कि समस्या से लगभग 5 वर्षों से झूझ रहे हैं और इसके समाधान के लिए ग्राम पंचायत द्वारा किसी भी प्रकार के प्रयास नहीं किया गया।
Subscribe to my channel


