*लोकेशन :-* सहरसा।
*संवाददाता :-* विकास कुमार 8877760777।
*स्लग :-* मेडिकल दुकान में लगी भीषण आग।
*स्टोरी :-* मेडिकल दुकान में लगी भीषण आग।लाखों की संपत्ति जल कर हुई राख। काफी मशक्कत के बाद अग्निशमन की टीम ने आग पर पाया काबू।
*एंकर :-* खबर सहरसा से है जहां देर रात सदर थाना क्षेत्र के पोल्टेकनिक ढाला से पश्चिम बाय पास रोड में एक मेडिकल दुकान में शॉट सर्किट की वजह से भीषण आग लग गई। जिसमे लाखों रुपया का दवाई और सामान जलकर खाक हो गया। पीड़ित दुकानदार की माने तो रात में दुकान बंद कर घर गए। उसके कुछ देर बाद दुकान के अंदर से धुआं आने का फोन आया। जब तक दूकान पर पहुंचे और दूकान का शटर खोले तो दुकान में भीषण आग लगी हुई थी।दुकान में रखा दवाई और सारा सामान जलकर राख हो गया। लगभग दस लाख रुपया का नुकसान की बात कही जा रही है। वहीं अग्निशमन विभाग के अधिकारी की माने तो आग की सूचना मिलते ही अपने टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और कड़ी मसककत के बाद आग पर काबू पाया गया। तब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। वहीं आग लगने का कारण शॉट सर्किट बताया गया।