प्रमोद झा उप जिलाधिकारी राजापुर की उपस्थिति में संयुक्त बैठक संपन्न
प्रमोद झा उप जिलाधिकारी राजापुर की उपस्थिति में संयुक्त बैठक संपन्न

चित्रकूट उत्तर प्रदेश न्यूज़
प्रमोद झा उप जिलाधिकारी राजापुर की उपस्थिति में संयुक्त बैठक संपन्न

चित्रकूट जनपद के राजापुर तहसील के सभागार में उपजिलाधिकारी प्रमोद झाँ की अध्यक्षता में एक संयुक्त बैठक शनिवार को की गई जिसमें विद्युत विभाग, बैंक, विकास विभाग व अमीनों की एक संयुक्त बैठक की गई जिसमें राजस्व वसूली कृषकों को दिए जाने वाले ऋणों की समीक्षा की गई।
उपजिलाधिकारी राजापुर प्रमोद झाँ ने बताया कि जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द के निर्देशानुसार राजस्व वसूली में तेजी लाने के कड़े निर्देश जारी किए गए हैं जिसमें आर्यावर्त बैंक, इण्डियन बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, भूमि विकास बैंक कर्वी व जिला सहकारी बैंक के शाखा प्रबन्धकों से वार्ता करते हुए बताया कि बैंकों में किसानों को दिए गए ऋण का भुगतान न होने पर बैंकों द्वारा आर०सी० निर्गत की गई थी लेकिन वसूली में प्रगति न होने पर विचार विमर्श करते हुए नाराजगी व्यक्त की तथा बड़े बकायादारों के यहाँ अमीन, बैंक व तहसील के तहसीलदार संजय अग्रहरि, नायब तहसीलदार पुष्पेंद्र सिंह गौतम की एक संयुक्त टीम बनाई गई है जो ऋण वसूली का कार्य प्रगति पर करेंगे और बताया कि डीसी मनरेगा धर्म सिंह को निर्देशित किया गया है कि किसानों के द्वारा प्रस्तुत ऋण पत्रावली तथा केन्द्र सरकार और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं में केवाईसी का कार्य तुरन्त किया जाए जिससे किसान बार बार दफ्तरों के चक्कर न काट सके।
बैठक में अधिशाषी अभियंता विद्युत उपखण्ड राजापुर केके वर्मा व सहायक अभियंता डीके सिंह से जानकारी लेते हुए बताया कि बड़े बकायादार उपभोक्ताओं के चेकिंग अभियान के तहत काटे गए कनेक्शनों की सूची तथा कर्मचारियों के द्वारा चन्द रुपयों में उपभोक्ताओं के द्वारा पुनः बिना किसी आदेश व बिल जमा किए कनेक्शन जोड़ लिए गए हैं, उनका सर्वे कराकर जानकारी माँगी गई है। जिससे दण्डात्मक कार्रवाई कराई जा सके।
उन्होंने बताया कि संग्रह अमीनों को राजस्व वसूली के लिए कड़े निर्देश जारी किए गए हैं और बैंकों के शाखा प्रबन्धकों को निर्देशित किया गया है कि जहाँ अमीनों को वसूली में दिक्कतें आ रही हैं वहाँ शाखा प्रबन्धक स्वयं जाकर वसूली में सहयोग करने के निर्देश दिए गए हैं।
उक्त बैठक में शाखा प्रबन्धक इंडियन बैंक सचिन कुमार, शाखा प्रबन्धक पीएनबी वीरेन्द्र प्रताप सिंह कर्वी, भूमि विकास बैंक कर्वी सन्तोष कुमार पांचाल, आर्यावर्त बैंक मझगाँव कपिल केशरवानी, नांदिन कुर्मियान सन्दीप कुमार, नांदी तौरा अजय मिश्रा, महुआगाँव सतीष कुमार, लमियारी अमित कुमार, गनींवा आकाश विक्रम सिंह तथा संग्रह अमीन मो० रऊफ, कृष्णपाल सिंह, विद्यासागर पाण्डेय, गुलाबधर शुक्ल, कमलेश त्रिपाठी, देवी प्रसाद आदि शाखा प्रबन्धक व विद्युत विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
मंडल प्रभारी गंगा प्रसाद करवरिया
Subscribe to my channel

