सहरसा में बुजुर्ग की ईंट से पीट-पीटकर हत्या
सहरसा में बुजुर्ग की ईंट से पीट-पीटकर हत्या
*संवाददाता :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*सहरसा :-* सहरसा में बुजुर्ग की ईंट से पीट-पीटकर हत्या। बस स्टैंड परिसर में सो रहे थे वृद्ध, चार साल से होटल में कर रहे थे काम।
*एंकर :-* खबर बिहार के सहरसा जिले से है जहां देर रात बुधवार 14 जून को अज्ञात बदमाशों ने 67 वर्षीय बुजुर्ग की ईंट से पीट पीट कर हत्या कर डाली।घटना सदर थाना क्षेत्र के सुपर बाजार बस स्टैंड के पास की बतायी जा रही है।वहीं पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर जुटी जांच में।
जानकारी हो कि मृतक का नाम जरमिल महतो है जिनकी उम्र तकरीबन 67 वर्ष है जो छपरा के रहने वाले बताए जा रहे हैं।जरमिल महतो सहरसा के सुपर बाजार बस स्टैंड स्थित राजू होटल में विगत चार पांच साल से कम करता था।जरमिल महतो प्रत्येक दिन होटल का काम निपटा कर बस स्टैंड के सेड में सोता था।बीते कल बुधवार को होटल का काम निपटा कर बस स्टैंड के सेड में सोया हुआ था।उसी दौरान अज्ञात बदमाशों के द्वारा देर रात उक्त बुजुर्ग की ईंट से पीट पीट कर हत्या कर डाली।
वहीं राजू होटल के संचालक राजू ने बताया कि ये मेरे होटल का स्टाफ था।होटल का काम करने के बाद वो सब दिन 10 बजे बस स्टैंड के सेड के अंदर सो जाता था।सुबह में जब उठाने गए तब पता चला जो इसकी हत्या कर दी गयी है।उसके बाद सदर थाना को सूचना दिए।सूचना मिलते ही सदर थाना अध्य्क्ष सुधाकर कुमार दल बल के साथ आये और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया,जहां शव का पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चल रही है।
वहीं सदर थाना अध्य्क्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि एक 67 वर्षीय बुजुर्ग की इट से पीट कर हत्या कर दी गयी है।जांच की जा रही है।जो भी इस हत्या में शामिल होगा उसकी पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।