Breakingएक्सक्लूसिवझारखण्ड
गढवा सीताराम शर्मा द्वारा मृतक को ब्रह्मभोज के लिए सहयोग किया गया

झारखंड गढ़वा से दयानंद यादव

केतार प्रखंड अंतर्गत लोहरगाड़ा पंचायत निवासी संजय राम की पत्नी रीना देवी उम्र 35 वर्ष विगत 1 सप्ताह पहले रीना देवी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी जो कि काफी अत्यंत गरीब परिवार है ब्रह्मभोज कार्यक्रम करने के लिए युवा समाजसेवी सीताराम शर्मा द्वारा मृतक को 25 किलो चावल 25 किलो गेहूं और सब्जी 1051 रुपया नगद सहयोग किया गया सीताराम शर्मा द्वारा बोला गया जरूरत पड़ने पर आगे भी सहयोग करने के लिए तत्पर तैयार रहूंगा मौके पर उपस्थित नंदू राम राजेंद्र पासवान ललू शर्मा प्रदुमन तिवारी कुलदीप चौधरी और सैकड़ों लोग उपस्थित थे
Subscribe to my channel



