Breakingएक्सक्लूसिवबिहार
सुपौल बिहार नवरात्रि पर प्रजापति व्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में कल्याण के लिए रखा आयोजन
नवरात्रि पर प्रजापति व्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में कल्याण के लिए रखा आयोजन

रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल बिहार।
एंकर:-मामला सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय अंतर्गत बाजार स्थित प्रजापति व्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में नवरात्रि पर्व को लेकर जन कल्याण के लिए आयोजन रखने की है।
प्रजापति व्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में आए कार्यकर्ता ने बताया की हम सबों को खुश रहना चाहिए।
चेहरे पर हर वक्त मुस्कान होनी चाहिए।
माँ कहते हैं तो माँ के तरह सभी से प्यार करें।
गुस्सा ना करें, सभी से मिलकर रहें।
आप ये सोचो की आपसे से किसी को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो।
मौत सभी की एक न एक दिन आनी है।
जो धरती पर पैदा लिया है उसे एक न एक दिन जाना पड़ेगा।
कुछ पल की जिंदगी है।
उसे सभी के साथ मिलकर खुशी खुशी गुजारें।
सुनिए औऱ क्या कुछ कह रहे हैं।
इस आयोजन में दर्जनों श्रद्धालु मौजूद थे।