Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव

विहिप ने सावन मास में मीट मांस की दुकानें बन्द रखने हेतु जिलाधिकारी को सोंपा ज्ञापन

विहिप ने सावन मास में मीट मांस की दुकानें बन्द रखने हेतु जिलाधिकारी को सोंपा ज्ञापन

Spread the love

*प्रेस नोट*
*विहिप ने सावन मास में मीट मांस की दुकानें बन्द रखने हेतु जिलाधिकारी को सोंपा ज्ञापन*

आज दिनांक 03/07/23 दिन सोमवार को विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल जिला बाँदा द्वारा कल से शुरू हो रहे पवित्र सावन मास में मन्दिर मार्गो में पड़ने वाली मीट मांस की दुकानें बन्द करवाने हेतु जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा
वि०हि०प० जिलाध्यक्ष चन्द्रमोहन बेदी ने बताया कि हिन्दुओ का पवित्र श्रावण मास दिनांक 4 जुलाई 2023 से प्रारम्भ हो रहा है इस पवित्र महीने में 2 माह ( 54 दिन) तक प्रत्येक हिन्दू परिवारों से महिलाएं व पुरुष मन्दिरो एवं शिवालयों में जाकर विशेष पूजन व जलाभिषेक करते हैं मन्दिरो के मार्गों के किनारे मांस – मुर्गों की दुकानें खुली हुई हैं जिनसे निकालने वाली अपवित्र समग्रियाँ मांस के टुकड़े, हड्डियाँ पंख आदि जान बूझकर दुकानदारों तथा अराजक तत्वों द्वारा मार्ग में फेंकी जाती हैं जिससे लोगों की भावनाएँ आहत होती हैं और कानून व्यवस्था को खतरा तथा शांति भंग होने की स्थितियां उत्पन्न होती हैं |
अतः आपसे अनुरोध है कि सावन के महीने में मंदिरों के मार्गों में पड़ने वाली ऐसी मुर्गा – मांस की दुकानों को प्रतिबंधित करने का कष्ट करें अन्यथा की स्थिति में संगठन स्वतः कार्यवाही के लिए बाध्य होगा |
चिन्हित स्थल :-
1 हाथी खाना काली देवी मंदिर के पीछे
2 हनुमान मंदिर के पास डिग्गी चौराहा
3 संकट मोचन मंदिर के आगे पेट्रोल पम्प के आस पास
4 मर्दन नाका में रोड पर
5 खाईंपार चौकी में तिराहे पर
6 चमरौडी चौराहा में
7 इंद्रा नगर गेट के बाहर

इस दौरान प्रमुख रूप से विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल जिला बाँदा के प्रमुख पदाधिकारी जिला सह मंत्री दीपू दीक्षित,नगर अध्यक्ष सनी धुरिया,प्रखड उपाध्यक्ष धीरज श्रीवास्तव, नगर उपाध्यक्ष सुमित सोनी,अरविन्द गुप्ता,प्रियांशु शिवहरे,राहुल शिवहरे,राजकुमार यादव,सचिन सोनकर,विराज आदि उपस्थित रहे।

anupam

Related Articles

Back to top button
आवाज इंडिया लाइव से जुड़ने के लिए संपर्क करें आप हमें फेसबुक टि्वटर व्हाट्सएप पर भी मैसेज कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है +91 82997 52099
All Rights Reserved @ 2022. Aawaj india live.com