धौराहरा बालू घाट के ओवरलोड ट्रकों ने अतरौली के किसानों के खेतों को किया बर्बाद
धौराहरा बालू घाट के ओवरलोड ट्रकों ने अतरौली के किसानों के खेतों को किया बर्बाद

चित्रकूट उत्तर प्रदेश न्यूज़
धौराहरा बालू घाट के ओवरलोड ट्रकों ने अतरौली के किसानों के खेतों को किया बर्बाद
चित्रकूट जनपद के तहसील राजापुर ब्लाक पहाड़ी थाना सरधुआ अंतर्गत धौरहरा बालू घाट के ओवरलोड ट्रकों के कहर से ग्राम पंचायत अतरौली के किसानों के खेतों को बर्बाद किया गया बालू माफिया दबंग किस्म के आदमी हैं गुंडागर्दी के साथ किसानों के साथ गलत व्यवहार करते हुए खेतों को बर्बाद कर रहे हैं किसानों के मना करने के बाद भी नहीं मान रहे हैं दबंग बालू माफिया प्रशासन और सरकार का तनिक भी भय नहीं सरकार को बदनाम कर रहे हैं बालू माफिया आखिर इन दबंगों बालू माफियाओं पर कब अंकुश लगेगा पीड़ित किसानों की समस्याओं का समाधान कब तक होगा कब समझेंगे जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी सोचनीय विषय दबंग बालू माफियाओं का साथ आखिर कौन दे रहा है जिले में क्यों निर्भीक इनके ट्रक सड़कों पर दौड़ रहे
मंडल प्रभारी गंगा प्रसाद करवरिया
Subscribe to my channel



