Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव
इटावा जिले में पांव पसार रहा डेंगू ,प्रभावी फागिंग कराने को दिया ज्ञापन
जिले में पांव पसार रहा डेंगू ,प्रभावी फागिंग कराने को दिया ज्ञापन

इटावा।जनपद में डेंगू जैसी घातक बीमारी तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रही है जिससे बच्चे,बूढ़े जवान,महिलाएं सभी प्रभावित हैं। डेंगू की जांच महंगी है और इलाज भी महंगा है और अगर जरा सी लापरवाही होती है तो मरीज के लिए घातक होती है। इस संबंध में आज अधिवक्ता जन सरोकार परिषद अध्यक्ष एड.आशुतोष दीक्षित के नेत्रत्व में जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन एसडीएम सदर को सौंपा गया और मांग की गई कि डेंगू से बचाव, रोकथाम के उपायों के लिए जन जागरण अभियान चलाया जाए और जहां ज्यादा संख्या में लोग आते है जैसे कचहरी, विकास भवन, तहसील, बाजार, शहर के सभी मोहल्लों और गांवों आदि में इस बीमारी के इलाज की किट उपलब्ध कराई जाए तथा फॉगिंग करायी जाए और गंदगी की सफाई के लिए विशेष अभियान चलाया जाए।
फिरोजाबाद से अरविंद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
Subscribe to my channel


