सहरसा बिहार सही से नहीं हो रही सहरसा में आगामी प्राथमिक शिक्षक बहाली में सीटों की गणना
सही से नहीं हो रही सहरसा में आगामी प्राथमिक शिक्षक बहाली में सीटों की गणना

*रिपोर्टर :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*एंकर :-* बिहार में 7वे चरण प्राथमिक शिक्षक बहाली के लिए CTET BTET अभ्यर्थी कई सालों से इंतेजार कर रहे। शिक्षा विभाग ने कहा है कि जुलाई के अंतिम सप्ताह में बहाली का विज्ञापन निकाल दिया जाएगा। उससे पहले बिहार के स्कूलों के सीटों की गणना विभाग करवा रही है। शिक्षा विभाग के द्वारा सभी जिलों के सीटों का लिस्ट जारी किया गया है। जिसमें सहरसा में सीटों की गणना विभाग द्वारा निर्देशित RTE एक्ट के अनुसार सही से नहीं किया गया और कक्षा 1 से 5 एवम 6 से 8 में टाइपिंग एरर भी है। इसीलिए विभाग ने 22 जुलाई को सभी जिले के डीईओ और डीपीओ को कार्यशाला के लिए बुलाया है कि किस तरह से सीटों की गिनती कर विभाग को सौंपना है
सहरसा के कई सारे स्कूलों में छात्रों की संख्या बहुत अधिक है लेकिन इस हिसाब से शिक्षक बहाल नहीं है, हम शिक्षक अभ्यर्थी कई सालों से टीचर ट्रेनिंग कोर्स और टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण कर बैठे है, मगर बिहार सरकार हमें बहाल नहीं कर रही है। बिहार सरकार प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की बहाली अगस्त माह में करे और भावी शिक्षकों को बिहार के शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने का अवसर प्रदान किया जाए
*BYTE :-* तौसीफ मिर्जा अभ्यार्थी।
Subscribe to my channel


