टूंडला के प्राथमिक विद्यालय आनंदपुर में बच्चों को समर कैंप में शिक्षा प्रदान ड्राइंग आदि सिखाया जा रहा है
टूंडला के प्राथमिक विद्यालय आनंदपुर में बच्चों को समर कैंप में शिक्षा प्रदान ड्राइंग आदि सिखाया जा रहा है

टूंडला फिरोजाबाद
टूंडला के प्राथमिक विद्यालय आनंदपुर में बच्चों को समर कैंप में शिक्षा प्रदान ड्राइंग आदि सिखाया जा रहा है
टूंडला के प्राथमिक विद्यालय आनंदपुर 22 05 2023 से 2905 2023 तक समर कैंप का आयोजन किया गया है जिसमें बच्चों को योगा खेल ड्राइंग डांस एवं सृजनात्मक गतिविधियां कराई जा रही है जिसमें स्कूल के बच्चों एवं अभिभावकों अपने विद्यालय कार्य को सराहा और प्रशंसा की स्कूल के प्रधानाध्यापक प्रेमपाल सत्संगी ने बताया है समय-समय पर हमारे स्कूल में बच्चों के उत्साहवर्धक वह बच्चों को उत्साहित करने के लिए समय-समय पर कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं जिससे कि बच्चा का मन स्कूल में लगे बच्चे की स्टैंड स्कूल में बड़े बच्चा समय पर आए यह समर कैंप इसलिए लगाया जा रहा है जिससे कि छुट्टियों के समय बच्चे अपना कोर्स ना भूलें इस मौके पर सभी अध्यापक गण गांव के प्रधान गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे
जिला फिरोजाबाद से अरविंद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
Subscribe to my channel


