भूत बंगले में परिवर्तित सामुदायिक उप स्वास्थ्य केंद्र वीर धूमाई सुर्की
भूत बंगले में परिवर्तित सामुदायिक उप स्वास्थ्य केंद्र वीर धूमाई सुर्की

चित्रकूट उत्तर प्रदेश न्यूज़
भूत बंगले में परिवर्तित सामुदायिक उप स्वास्थ्य केंद्र वीर धूमाई सुर्की
चित्रकूट जनपद में लाखों रुपए से बने उप स्वास्थ्य केंद्र की हालत जर्जर, स्वास्थ्य केंद्र बना भूत बंगला?
स्टाप वा रख रखाव के आभाव में स्वास्थ्य केंद्र का स्वास्थ्य खराब। विखं पहाड़ी की ग्राम पंचायत बीर धूमाई सुर्की का मामला। जहां पर दवा होनी चाहिए वह स्थान खंडहर की तरह दिख रहा है जिले के स्वास्थ्य केंद्र के अधिकारियों की उदासीनता देखने को मिल रही है आखिर कब तक यहां की व्यवस्था सही करवाई जाएगी ग्रामीणों की मांग जिम्मेदारों से चैनल के माध्यम से तत्काल प्रभाव से ग्रामीणों की समस्या को ध्यान में रखते हुए यहां की व्यवस्था सही करवाई जाए जब कभी किसी महिला को प्रसव पीड़ा होती है तब उसे 25 किलोमीटर दूर विकासखंड पहाड़ी या 20 किलोमीटर दूर राजापुर जाना पड़ता ह अब आगे की खबर हमारे जांबाज पत्रकार साथी घनश्याम द्विवेदी के साथ
मंडल प्रभारी गंगा प्रसाद करवरिया
Subscribe to my channel



