Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव
फतेहपुर : बस स्टैंड के पास हुआ भयंकर एक्सीडेंट

फतेहपुर उत्तर प्रदेश न्यूज़

फतेहपुर जनपद के,ललौली थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के पास सराब के ठेके के ठीक सामने आज दर्द नाक हादसा हुआ है , जिसमें तेज रफ्तार ट्रक्तर चालक ने मोटरसाइकिल से जा रहे अरविंद पुत्र सुरजपाल दसौली उम्र 26 को रौंदा मोटरसाइकिल चालक की फतेहपुर सदर अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई, ग्राम वासियों का कहना है कि साराब ठेका जब से यहां खुला है तो आए दिन बढ़े हादसे होते हैं,, प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन से ग्रामीणों ने मांग किया है यथाशीघ्र इस स्थल से शराब ठेका को दूसरी जगह हटवाए ताकि ऐसे दर्दनाक हादसे दोबारा ना हो सके आफताब अहमद पत्रकार ललौली के द्वारा जानकारी प्राप्त
मंडल प्रभारी गंगा प्रसाद करवरिया
Subscribe to my channel


