किसान के परवल की पौधा को अपराधियों ने काट गिराया
किसान के परवल की पौधा को अपराधियों ने काट गिराया

*किसान के परवल की पौधा को अपराधियों ने काट गिराया*
सुभाष पत्रकार सहरसा बिहार
सहरसा जिला के थाना सौर बाजार ओपी पतरघट के क्षेत्र अंतर्गत पंचायत पामा टोला खोताही वार्ड नंबर 13 में संजय मंडल, पिता रामी मंडल, के खेत में लगा हुआ परवल का पौधा को कोई विरोधी ने रंजिश से परवल की लती को काट कर पूरे जमीन में बिखरा दिया। किसान ने बताया कि सुबह में जब मैंने खेत पर काम करने के लिए गया तो देखे की परवल की पौधे को काट कर जमीन में बिखरा हुआ। तब मैंने वहां से घर आकर कुछ लोगों को बताया कि मैंने जो परवल की फसल लगाया था। वह परवल की पौधा गिरा हुआ था। उसी खेत में देखें एक सोनालिका ट्रैक्टर की चाबी भी गिरा हुआ था।
की चाबी मेरे ही खेत में बिखरा मिला। तब ग्रामीणों को सुपुर्द कर दिया।
पीड़िता संजय मंडल ने बताया कि हम सभी परिवार की भरण, पोषण, रहन, सहन, एवं गुजर बसर खेत में साग, सब्जी, फल, धान मकई , गेहूं एवम सभी तरह की खेत में फसल लगाता हूं।
जबकि किसान देश का मुख्य बिंदुओं पर माना गया है।
पीड़िता ने ओपी पतरघट में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई।
अब देखना है की इस मामला में प्रशासन एवं पुलिस कितनी न्याय दिलाते है।
मौके पर मौजूद अशोक मंडल, प्रमोद जी, सौरभ कुमार, रूपन,सुबेक सादा, विनोद, प्रकाश मंडल, उमेश मंडल, चरित्र मंडल, एवं अन्य ग्रामीण मौजूद थे
Subscribe to my channel



