Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव
धीरपुरा में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन
धीरपुरा में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन

टूंडला फिरोजाबाद
टूंडला क्षेत्र के ग्राम धीरपुरा में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन चलते तृतीय दिवस वाले दिन कथावाचक पूनम शास्त्री के मुखारविंद से शिव विवाह की लीला का वर्णन किया गया पूनम शास्त्री ने बताया श्रीमद्भागवत कथा कराने से बहुत सारी लीलाओं का वर्णन किया जाता है जिसमें बहुत सारे देवता देवी देवताओं लीला का वर्णन किया जाता है परीक्षत राजवीर सिंह
यज्ञ पति निहाल सिंह वैष्णो हार्डवेयर वाले ने बताया किस समस्त ग्राम वासियों द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का कार्यक्रम चल रहा है
पूनम शास्त्री ने बताया भोले बाबा विवाह की लीला का वर्णन चल रहा है भोले बाबा का विवाह राज जनक की पुत्री पार्वती के साथ हुआ पांडाल में बेटे श्रोता गणों ने भोले बाबा पार्वती के विवाह की नीला को बड़े ही श्रद्धा भाव से सरवण किया
जिला फिरोजाबाद से अरविंद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
Subscribe to my channel



