सुपौल प्रखंड क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधि को शपत दिलाने की शुरुआत की गई

रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल बिहार।
एंकर:-मामला सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय अंतर्गत प्रखंड क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों को BDO,-श्रीमती आशा कुमारी, के द्वारा शपत दिलाने की शुरुआत करने की है।
BDO, श्रीमती आशा कुमारी, ने बताया की पंचायत चुनाव सम्पन्न होने के बाद सभी पंचायत में चुने गए प्रतिनिधियों को शपत दिलाने की शुरुआत हो गई है।
जो 24/12/21/से 31/12/21/-तक चलेगा।
जिसमें पहला दिन तीन पंचायत के सभी प्रतिनिधियों को शपत दिलाई गई।
साथ हीं उपमुखिया एवं उपसरपंच पद का चुनाव किया गया।
उपमुखिया एवं उपसरपंच पद के चुने गए प्रतिनिधियों को परिचय पत्र दिया गया।
वहीं कुछ पंचायत के उपमुखिया एवं उपसरपंच तो निर्विरोध चुने गए।
कुछ पंचायत के उपमुखिया एवं उपसरपंच को भाड़ी दिक्कतें उठानी पड़ी मतदान कर चुना गया।
वहीं शपत लेने आए पंचायत के सभी प्रतिनिधियों को उत्साहित देखा गया।
फूल माला पहनाकर स्वागत किया गले मिले।
कुछ प्रतिनिधि पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया।
साथ हीं पंचायत प्रतिनिधियों ने बताया की ये हमारी जीत नहीं है जनता की जीत है जनता सेवा करता रहूँगा।
बाईट:-श्रीमती आशा कुमारी, BDO, त्रिवेणीगंज।
बाईट:-पंचायत प्रतिनिधि।
Subscribe to my channel


