बाल बाल बची घर में लगी आग बुझाने वाले सैकडों लोगों की जान
बाल बाल बची घर में लगी आग बुझाने वाले सैकडों लोगों की जान

बाल बाल बची घर में लगी आग बुझाने वाले सैकडों लोगों की जान
आग का प्रलय रूप था और रखा था घर में गैस भरा सिलेंडर
अज्ञात कारणों के चलते घर में दिनाँक 17/04/2023 साम तकरीबन 9 बजे लगी आग गृहस्थी जलखर राख
कर्वी तहसील अंतर्गत ग्राम परसौंजा के रामप्रकाश उर्फ राजा श्रीवास पुत्र चुनबाद के घर में अचानक आग लग जाने से पूरी गृहस्थी जलकर स्वाहा
हालांकि ग्रामीणों की कड़ी मेहनत से आग पर पाया गया काबू जिससे पड़ोसी घर जलने से बचे।
विजली न होने के चलते दूर लगे नलकूप से पानी लाकर ग्रामीणों ने बुझाई घर की आग
विद्दुत विभाग को फोन करने के पश्चात कुछ देर में विजली हुई चालू जिससे पूरी तरह से बेकाबू आग बुझी
घर में रखी सामग्री कपड़े, बर्तन, लगभग 45 हजार नगदी, अनाज, बुजुर्ग की कीमती दवा, सब जलखर हुआ राख और इसतरह हो गया लाख रुपये से अधिक का नुकसान
आपको बता दें कि बूढ़े पिता के सहारे घर छोड़कर बेटा परिवार सहित परदेश में मजदूरी कर अपना और बच्चों का पेट पाल रहा है। औऱ घर में आग लग जाने से और कई मजबूरियों का सामना करना पड़ेगा।
Subscribe to my channel



