निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं दवा वितरण शिविर का आयोजन
निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं दवा वितरण शिविर का आयोजन

टूंडला फिरोजाबाद
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद फिरोजाबाद की नगर इकाई टूंडला में मेडिविजन आयाम के तहत निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं दवा वितरण शिविर का आयोजन आर्य समाज धर्मशाला में किया गया कैंप का उद्घाटन डॉ. ब्रजपाल सिंह पौनिया जी, नगर कार्यवाह कौशलेंद्र जी, विभाग संगठन मंत्री विश्वेंद्र जीज़ नगर अध्यक्ष जितेंद्र जी,प्रांत कार्यकारिणी सदस्य राज पलिया जी, ललित सोलंकी जी और मेडिकल स्टाफ की पूरी टीम रही विभाग संगठन मंत्री विश्वेन्द्र जी ने बताया कि विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही छात्रहित समाज हित राष्ट्र हित में कार्य करता आ रहा विद्यार्थी परिषद समाज के बीच अपने भिन्न भिन्न आयाम के तहत पहुंचने का कार्य कर रहा है। जिस तरह समाज मे चल रही विभिन्न प्रकार की महामारी तो देखते हुए सामान्य जनमानस जो पैसे के अभाव के कारण दिखा नही पाते व दवा नही ले पाते है इसलिए उन्ही के नजदीक में पूरे जिले अलग क़लग स्थान पर मेडिविजन आयाम के तहत निशुल्क स्वास्थ्य जांच एव दवा वितरण शिविर का कैंप लगाए जाएंगे। जिसकी शुरुआत नगर टूंडला से की गई। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राज पलिया ने बताया कि विद्यार्थी परिषद के इस शिविर में छोटी छोटी बच्चियां ने अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराया और साथ ही उन्हें दवा भी दी गई कभी पैसे के अभाव में दवा नहीं ले पाते हैं न डॉक्टर के पास दिखाने जा पाते इसको लेकर विद्यार्थी परिषद ने इस कैंप का आयोजन नगर टूंडला में किया डॉक्टर बृजपाल सिंह पोनिया ने बताया कि इस शिविर के माध्यम से विद्यार्थी परिषद मेडिविजन आयाम के तहत कैंप लगाया गया इसके लिए विद्यार्थी परिषद के सभी कार्यकर्ता बधाई योग्य हैं इस सराहनीय पहल कर समाज में इस तरीके के कैंपों का आयोजन आगे भी करते हैं। केम्प में मुख्य रूप से सहयोग सतेंद्र गुप्ता जी, सूरज गिहार, रितिक, नगर अध्यक्ष जितेंद्र जी, महानगर विस्तारक आकाश पाल जी, सेवक बाबा,नगर के सभी गणमान्य उपस्थित रहे।
जिला फिरोजाबाद से अरविंद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट