चित्रकूट कांग्रेस नेत्री रंजना बराती लाल पांडे ने किया क्षेत्र का भ्रमण

चित्रकूट उत्तर प्रदेश न्यूज़

राष्ट्रीय महासचिव उत्तर प्रदेश प्रभारी माननीय प्रियंका गांधी जी के 17 नवंबर को चित्रकूट आगमन दर्शन एवं महिला संवाद की तैयारी के लिए रंजना बराती लाल पांडे ने बरगढ़ क्षेत्र के कोल मजरा प तेरी गोईया ओवरी आदि कई ग्रामों में दौड़ा कर प्रतिज्ञा पत्र वितरित किए संवाद कार्यक्रम में ज्यादा ज्यादा पहुंचकर उनसे संवाद स्थापित करें संपर्क के दौरान महिलाओं से मिलकर रंजना पांडे ने कहा जिस तरह से हमारी नेता महिलाओं को 40% टिकट 2022 में देने की घोषणा की है छात्राओं को स्मार्टफोन स्कूटी किसानों एवं आम गरीब के हित में प्रतिज्ञा लिया है आम जनता के हितों के लिए लगातार संघर्ष कर रही हमारी नेता का चित्रकूट आगमन हो रहा है हम सभी महिलाएं इकट्ठा होकर के उनका जोरदार स्वागत करें चित्रकूट जनपद की एकमात्र कांग्रेस नेत्री लोगों के दुख दर्द को समझने वाली उनकी समस्या के लिए लड़ाई लड़ने वाली किसानों मजदूरों महिलाओं सबके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाली रंजना बराती लाल पांडे अगर इस बार पार्टी हाईकमान के द्वारा टिकट पा रही हैं तो कांग्रेस पार्टी की जीत सौ परसेंट होगी यह क्षेत्र की जनता का कहना है इस मौके पर रेखा कोल लीलावती ज्ञानमती मिथिला मुन्नी सुषमा राजकुमार भूपति राजू रतन दुबे पवन रजक विकास दुबे बाघराजकोल संदेश चतुर्वेदी गुरुदीन दुबे अतुल तिवारी प्रदीप वर्मा प्रांजल रस्तोगी आदि लोग मौजूद रहे
मंडल प्रभारी गंगा प्रसाद करवरिया
Subscribe to my channel



