Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव

चित्रकूट कांग्रेस नेत्री रंजना बराती लाल पांडे ने किया क्षेत्र का भ्रमण

Spread the love

चित्रकूट उत्तर प्रदेश न्यूज़

 

राष्ट्रीय महासचिव उत्तर प्रदेश प्रभारी माननीय प्रियंका गांधी जी के 17 नवंबर को चित्रकूट आगमन दर्शन एवं महिला संवाद की तैयारी के लिए रंजना बराती लाल पांडे ने बरगढ़ क्षेत्र के कोल मजरा प तेरी गोईया ओवरी आदि कई ग्रामों में दौड़ा कर प्रतिज्ञा पत्र वितरित किए संवाद कार्यक्रम में ज्यादा ज्यादा पहुंचकर उनसे संवाद स्थापित करें संपर्क के दौरान महिलाओं से मिलकर रंजना पांडे ने कहा जिस तरह से हमारी नेता महिलाओं को 40% टिकट 2022 में देने की घोषणा की है छात्राओं को स्मार्टफोन स्कूटी किसानों एवं आम गरीब के हित में प्रतिज्ञा लिया है आम जनता के हितों के लिए लगातार संघर्ष कर रही हमारी नेता का चित्रकूट आगमन हो रहा है हम सभी महिलाएं इकट्ठा होकर के उनका जोरदार स्वागत करें चित्रकूट जनपद की एकमात्र कांग्रेस नेत्री लोगों के दुख दर्द को समझने वाली उनकी समस्या के लिए लड़ाई लड़ने वाली किसानों मजदूरों महिलाओं सबके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाली रंजना बराती लाल पांडे अगर इस बार पार्टी हाईकमान के द्वारा टिकट पा रही हैं तो कांग्रेस पार्टी की जीत सौ परसेंट होगी यह क्षेत्र की जनता का कहना है इस मौके पर रेखा कोल लीलावती ज्ञानमती मिथिला मुन्नी सुषमा राजकुमार भूपति राजू रतन दुबे पवन रजक विकास दुबे बाघराजकोल संदेश चतुर्वेदी गुरुदीन दुबे अतुल तिवारी प्रदीप वर्मा प्रांजल रस्तोगी आदि लोग मौजूद रहे

मंडल प्रभारी गंगा प्रसाद करवरिया

anupam

Related Articles

Back to top button
आवाज इंडिया लाइव से जुड़ने के लिए संपर्क करें आप हमें फेसबुक टि्वटर व्हाट्सएप पर भी मैसेज कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है +91 82997 52099
All Rights Reserved @ 2022. Aawaj india live.com