पीड़िता न्याय के लिए दो माह से भटक रही पुलिस की अनदेखी से नही मिला न्याय
पीड़िता न्याय के लिए दो माह से भटक रही पुलिस की अनदेखी से नही मिला न्याय

*आगरा ब्रेकिंग*
पीड़िता न्याय के लिए दो माह से भटक रही पुलिस की अनदेखी से नही मिला न्याय
आपको बता दें पीड़िता का ही जेठ आये दिन पीड़िता को अकेला देख घर मे घुस आता है और पीड़िता के साथ जोर जवरजस्ती करता है जिसकी शिकायत थाना ट्रान्स यमुना को दी
थाना ट्रान्स यमुना क्षेत्र नारायच होरी मोहल्ला का मामला पीड़ित महिला ने बीते लगभग दो माह पूर्व अपने साथ हुई घटना को दिनांक 25/01/2023 को लिखित शिकायत थाना ट्रान्स यमुना को दी है
वहीं थाना पुलिस ने पीडिता द्वारा दिया गया प्राथना पत्र के शब्दों को बदल हुई घटना का मुख मोड़ दिया और मारपीट की घटना दिखा कर मामूली धाराओं में मुकद्दमा पंजीकृत कर दिया
पीड़ित महिला के साथ हुए शोसड़ को थाने में कहती चीखती रही मगर पुलिस ने एक न सुनी
और अपनी मर्जी मुताबिक मुकद्दमा पंजीकृत कर दिया
एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार महिला सुरक्षा व महिला सशक्तिकरण और बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के लिए अरवों रुपए खर्च कर रही है मगर थाना पुलिस सरकार की मंशा को लगा रही है गुहार
जिला फिरोजाबाद से अरविंद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
Subscribe to my channel



