ड्रोन द्वारा रेस्क्यू कर नष्ट की गई शराब। छापेमारी में 10 लोग गिरफ्तार
ड्रोन द्वारा रेस्क्यू कर नष्ट की गई शराब। छापेमारी में 10 लोग गिरफ्तार

*संवाददाता :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*स्टोरी :-* ड्रोन द्वारा रेस्क्यू कर नष्ट की गई शराब। छापेमारी में 10 लोग गिरफ्तार। अधिकारी बोले-नए साल को लेकर चल रहा अभियान।
*एंकर :-* बिहार के सहरसा जिले से खबर आ रही है जहाँ उत्पाद विभाग के पुलिस द्वारा नए साल के आगमन को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है।इस छापेमारी में कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें 8 पीने वाले है और दो कारोबारी है।इस छापेमारी से कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।छापेमारी के क्रम में कारोबारियों के पास से कुछ देशी शराब भी बरामद किया गया है।साथ ही साथ उत्पाद विभाग के द्वारा ड्रोन कैमरा के सहयोग से 7250 लीटर जावा महुआ शराब भी ध्वस्त किया गया है।आज गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उत्पाद अधीक्षक राजकिशोर सिंह ने जानकारी दी।
उत्पाद अधीक्षक रकजकिशोर सिंह प्रेस वार्ता के दैरान बताया कि नए वर्ष में शराब की खपत ज्यादा होती है ।इसी को लेकर हमलोगों की छापेमारी चल रही है।मुख्यालय का भी आदेश था और उपसमरहर्ता के द्वारा भी कहा गया है कि शराब को लेकर ज्यादा से ज्यादा छापेमारी करें ताकि कहीं कोई अप्रिय घटना घटित नहीं हो।इसी कड़ी में आज छापेमारी के दौरान कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।जिसमें पीने वाले 8 हैं और कारोबारी 2 हैं।साथ ही साथ ड्रोन से भी 7250 लीटर जावा महुआ शराब को ध्वस्त किया गया है।उन्होंने ये भी कहा कुल 40 लीटर अवेध चुलाई शराब भी बरामद किया गया है।और गिरफ्तार किए गए सभी लोगों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
Subscribe to my channel



