11000 वोल्टेज की तार की वजह से नहीं बन पा रहा हरि शंभू सिंह का घर
11000 वोल्टेज की तार की वजह से नहीं बन पा रहा हरि शंभू सिंह का घर

चित्रकूट उत्तर प्रदेश न्यूज़

11000 वोल्टेज की तार की वजह से नहीं बन पा रहा हरि शंभू सिंह का घर
चित्रकूट जनपद के तहसील राजापुर थाना सरधुआ ब्लाक पहाड़ी अंतर्गत ग्राम पंचायत ममसी बुजुर्ग निवासी हरि शंभू सिंह का कहना है मेरे प्लाट के ऊपर से 11000 वोल्टेज की तार निकली हुई है जिसकी वजह से मैं रहने के लिए घर नहीं बना पा रहा पूर्व में विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों को लिखित सूचना देने के बाद भी आज तक समस्या का निदान नहीं हो पाया जिला के जिम्मेदारों को लिखित प्रार्थना पत्र के जरिए सूचना दी विगत वर्षों से परेशान होने के बाद भी आज तक कोई कार्य नहीं हुए अब इसे विद्युत विभाग की लापरवाही कहें या मजबूरी चैनल के माध्यम से हरि शंभू सिंह ने मांग किया है तत्काल प्रभाव से मौके पर पहुंचकर जिम्मेदारों के द्वारा मेरी समस्या का निदान करवाएं ताकि मेरा भी आशियाना बन सके
मंडल प्रभारी गंगा प्रसाद करवरिया
Subscribe to my channel



