फिरोजाबाद पर्यावरण दिवस के मौके पर जीजीआईसी गर्ल्स इंटर कॉलेज में पौधारोपण किया
पर्यावरण दिवस के मौके पर जीजीआईसी गर्ल्स इंटर कॉलेज में पौधारोपण किया

टूंडला फिरोजाबाद

आज पूरे ही विश्व में पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है टूंडला में भी पर्यावरण दिवस मनाया गया टूंडला नगर पालिका अधिशासी अधिकारी मुकेश कुमार लेखाकार वीरेश दयाल के नेतृत्व में पर्यावरण दिवस के मौके पर जीजीआईसी गर्ल्स इंटर कॉलेज में पौधारोपण किया गया मुकेश कुमार ने बताया पौधे हमारे जीवन के लिए बहुत जरूरी है हम सभी को एक-एक पौधा लगाना चाहिए इससे पर्यावरण साफ स्वस्थ रहता है लेखाकार वीरेश दयाल ने बताया है कि पौधे को हमें अपने बच्चे की तरह शीचना चाहिए जिस तरह हम अपने बच्चों को पालते हैं बड़े होकर वह हमारा सहारा बनते हैं इसी तरह पौधे जब बड़े हो जाते हैं तो वह हमें छांव देते हैं फल देते हैं पर्यावरण को दूषित होने से रोकते हैं पूर्व सैनिटरी इंस्पेक्टर सुनील टैगोर ने बताया है कि हम सभी को यह निर्णय लें हम सब मिलकर एक एक पौधा अपने घर आंगन में लगाएं जिससे वही पौधा बड़ा होकर हमें अच्छी हवा दे शुद्ध वातावरण दे हमारे डीएम रवि रंजन जी ने कहा है कि सभी लोग शपथ लें हर ब्लॉक हर स्कूल हर कार्यालय के प्रांगण में पौधारोपण करें इसीलिए पौधे हमारे जीवन का मुख्य अंग है इस मौके पर राजन सिंह सभासद बृजपाल सिंह सभासद प्रतिनिधि सभासद आशु चौधरी दीपक ठेनुआ विष्णु वर्मा विजय सिंह आदि उपस्थित रहे
अरविंद कुमार श्रीवास्तव रिपोर्ट आवाज इंडिया लाइव फिरोजाबाद
Subscribe to my channel



