एनआईओएस डीएलएड प्रशिक्षित शिक्षक ने प्राथमिक शिक्षा निदेशक बिहार पटना के पत्र में आग लगाकर विरोध जताया।
एनआईओएस डीएलएड प्रशिक्षित शिक्षक ने प्राथमिक शिक्षा निदेशक बिहार पटना के पत्र में आग लगाकर विरोध जताया।

एनआईओएस डीएलएड प्रशिक्षित शिक्षक ने प्राथमिक शिक्षा निदेशक बिहार पटना के पत्र में आग लगाकर विरोध जताया।
आलोक बादल ब्यूरो चीफ आवाज इंडिया लाइव सुपौल बिहार
छातापुर :- टेट-स्टेट उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ गोपगुट पटना के आह्वान पर प्रखंड संसाधन केंद्र छातापुर में एनआईओएस D.El.Ed प्रशिक्षित शिक्षक सैकड़ों की संख्या में एकत्रित हुए और प्राथमिक शिक्षा निदेशक बिहार पटना के ज्ञापांक-7/मु.01.268/2022 12 दिनांक-05.01.2023 जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना सुपौल के ज्ञापांक- 384 (निम्न) दिनांक-21.02.2023 में आग लगाकर एनआईओएस डी.एल.एड प्रशिक्षित ने जमकर विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की।
आज इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के प्रखंड संयोजक जयप्रकाश सिन्हा तथा कार्यक्रम का संचालन फैज अहमद के द्वारा किया गया।
शिक्षकों के हौसला अफजाई करते हुए संघ के जिला अध्यक्ष श्री मनोज कुमार यादव ने कहा कि भगत सिंह के जैसे सहादत देना मंजूर हैं लेकिन NIOS डी.एल.एड प्रशिक्षित शिक्षकों के वेतन कटौती और नवनियुक्त करने की आदेश को धरातल पर उतरने देना मंजूर नहीं हैं। एनआईओएस और सरकार की गलती का खामियाजा किसी भी सूरत में शिक्षक नहीं भुगतेंगे।
यदि गलती सरकार की है तो खामियाजा भी सरकार को ही भुगतना पड़ेगा।वही संघ के जिला कोषाध्यक्ष आमोद कुमार ने कहा कि राज्य भर के अप्रशिक्षित शिक्षकों को समय पर प्रशिक्षण करवाना सरकार की जिम्मेदारी थी इसलिए सरकार ने NIOS संस्थान से समझौता कर 31 मार्च 2019 तक सभी अप्रशिक्षित शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के लिए 18 माह का विशेष सेवाकालीन प्रशिक्षण का आयोजन करवाया था तो NIOS की जिम्मेदारी थी कि 31 मार्च 2019 से पूर्व सभी शिक्षकों का परीक्षा परिणाम जारी करें।यदि सरकार और NIOS की गलती के कारण 31.03.2019 तक परीक्षा परिणाम प्रकाशित नहीं हुई तो उसकी खामियाजा एन.आई.ओएस डी.एल.एड प्रशिक्षित शिक्षक क्यों भुगतेंगें।वहीं संघ के प्रखंड अध्यक्ष सिजेंद्र कुमार सुमन ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि NIOS भी सरकार की संस्थान हैं और सरकार के सीनियर आईएएस अधिकारी उनके नोडल ऑफिसर थे तो उन दोनों की जिम्मेदारी थी कि एनआईओएस D.El.Ed प्रशिक्षित शिक्षकों का प्रशिक्षण परिणाम 31 मार्च 2019 के पूर्व प्रकाशित करें यदि उन्होंने गलती की है तो इन गलती की सजा हम शिक्षकों को भुगतने नहीं देंगे यदि सरकार ने हमारी नहीं सुनी तो हम एनआईओएस D.El.Ed प्रशिक्षित शिक्षक सरकार का ईट से ईट बजा देंगे।आज इस मौके पर संगठन के निम्न संघीय पदाधिकारी एवं एन आई ओ एस डी एल एड प्रशिक्षित शिक्षक उपस्थित थे।चन्द्रशेखर आजाद,मिहिर कुमार मिश्रा,राजीव कुमार दास,दीपक कुमार दास,अजय कुमार,मसूद आलम,पंंकज प्रणव,सोनू पूर्वे अभिलाषा कुमारी,दीपमाला कुमारी,अन्नु कुमारी साह,केशव कुमार,रविन्द्र कुमार झा,सुुजित कुमार झा,संतोष कुमार,रूस्तम अली,वसीम अकरम,पप्पू कुमार गुप्ता,रंजीत कुमार,मो.मिनुतुल्लाह,दीपक उड़ांव,विजय प्रकाश,शिवानंद राम,श्याम नारायण यादव सहयोग सैकड़ों की संख्या में उपस्थित थे।
Subscribe to my channel


