Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव

न ताम न झाम रामनगर ब्लाक की रैली बच्चों के नाम।

न ताम न झाम रामनगर ब्लाक की रैली बच्चों के नाम।

Spread the love

*प्रेस विज्ञप्ति*

न ताम न झाम रामनगर ब्लाक
की रैली बच्चों के नाम।

ऐतिहासिक 24 वीं क्षेत्रीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता रामनगर का आयोजन महात्मा ज्योतिबा राव फूले के प्रांगण में दिनांक 16/11/2023 को संपन्न की गई उद्घाटन के मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक श्री राम लोटन पांडेय एवम समापन सत्र के मुख्य अतिथि राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक श्री होरिल सिंह जी रहे *क्षेत्रीय क्रीड़ा प्रतियोगिता के इतिहास में यह संपूर्ण शिक्षक समाज को गौरवान्वित करने वाले क्षण थे जिसमे ऐसे शिक्षको को मुख्य अतिथि बनाकर सम्मानित किया गया जिन्होंने शिक्षा खेल एवं बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था।* कार्यक्रम में मां सरस्वती की प्रतिमा में द्वीप प्रज्वलन एवम माल्यार्पण के साथ किया गया । सरस्वती वंदना एवम स्वागत गीत उच्च प्रा वि रेरूवा की छात्राओं द्वारा किया गया। अथिति गणों के स्वागत कार्यक्रम के साथ कार्यक्रम को गति प्रदान की गई खेलों का प्रारंभ विगत वर्ष चैंपियन छात्रा के द्वारा मशाल लेकर मैदान प्रदक्षिणा एवम शपथ दिलाने के उपरांत मुख्य अतिथि द्वारा सलामी एवम मार्चपास्ट किया गया मुख्य अतिथि द्वारा हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम को प्रारंभ करने की घोषणा की गई । *प्राथमिक स्तर से 50 मीटर दौड़ में बालक राम औतार कम्पो. वि सिरावल एवम बालिका पूर्णिमा पिपरौद ने बाजी मारी,100 मीटर में रवि रामपुर, विनीता सिरावल से 200 मीटर में रवि प्रकाश एवम नीलम सिरावाल 400 मीटर में राम औतार एवम विनीता अवल्ल रहे जूनियर से 100 मीटर में अमित कुमार एवम पूजा ने 200 मीटर मे राहुल एवम पूजा यादव 400 मीटर में विष्णु एवम पूजा तथा 600 मीटर में राहुल कुमार एवम किरण ने बाजी मारी डिस्कस में राहुल एवम अनुराधा गोला फेंक में पप्पू एवम अनुराधा लम्बी कूद में कोमल एवम सुमित्रा ऊंची कूद में कोमल एवम काजल ने सर्वोच्च प्रदर्शन करके प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं पर प्राथमिक स्तर पर लंबी कूद में सुभी एवम राम औतार ने बाजी मारी संयुक्त रूप से बालक कबड्डी में विजेता हन्ना एवम उपविजेता रामनगर संकुल रहा बालिका वर्ग से रामनगर विजेता एवम उपविजेता नंदी कुर्मियांन रहा है खो खो प्रतियोगिता बालक वर्ग से विजेता हन्ना एवम उपविजेता रामपुर तथा बालिका वर्ग से विजेता हन्ना एवम उपविजेता रामपुर की टीम ने सर्वोच्च प्रदर्शन किया जूनियर स्तर से बालक वर्ग कबड्डी टीम हन्ना एवम up विजेता नादिन कुर्मियान खो खो में रामपुर ,राम नगर खेल कौशल का प्रदर्शन किया वहीं बालिका वर्ग में कबड्डी में हन्ना प्रथम एवम उपविजेता रामनगर रहा खो खो में विजेता हन्ना एवम उपविजेता रामपुर रहा*
इस प्रकार से संकुल हन्ना सर्वोच्च प्रदर्शन करके ब्लाक में चैंपियन ट्राफी प्राप्त किया तथा द्वितीय स्थान पर संकुल रामनगर रहा है। बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में विजेता, उपविजेता, प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान में रहने वाले सभी बच्चों को टिफिन दी गई। पांचों संकुल को उनके द्वारा प्राप्त स्थान के अनुसार सभी को ट्राफी प्रदान की गई।
ब्लाक क्रीड़ा प्रतियोगिता के संयोजक खण्ड शिक्षा अधिकारी एन पी सिंह द्वारा प्रातः काल से ही एक सर्वोच्च मुखिया की भांति अपनी टीम को प्रेरित करते हुए सभी शिक्षक साथियों व्यायाम शिक्षकों का उत्साह वर्धन करके खेल को सकुशल संपन्न कराया गया संयोजक के द्वारा अपने उद्बोधन में ब्लाक रामनगर के शिक्षकों की कर्मठता एवम कुशलता का आभार प्रगट करते हुए का गया कि “यह चित्रकूट जनपद में मेरे कार्यकाल की सर्वोच्च क्रीड़ा प्रतियोगिता थी जिसको इतना समय एवम भव्यता से संपादित किया गया है। “, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अखिलेश पांडेय जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि “विगत कई वर्षों बाद आज हम सब अपने ब्लाक के मुखिया को क्रीड़ा प्रतियोगिता में सुबह से साम तक फील्ड पर देखा है जो ऐतिहासिक है “,जिलाध्यक्ष जी ने उन सभी शिक्षकों की कर्मठता को सराहा है जिन्होंने अल्प समय में ही बड़ी तन्मयता के साथ रैली में पूरे मनोयोग से कार्य किया है ब्लाक अध्यक्ष शिव भूषण त्रिपाठी ने संपूर्ण कार्यक्रम में अध्यापकों को प्रेरित करते रहे और अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि” यह एक ऐतिहासिक क्षण हैं जिसमे हमारे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में हमारे ही मध्य के सेवा निवृत्त राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक राम लोटन पांडेय एवम होरिल सिंह के मंच पर आने से कार्यक्रम की भव्यता को चार चांद लग गए ।”
संपूर्ण कार्यक्रम ब्लाक व्यायाम शिक्षक धर्मराज मिश्र एवम वरिष्ठ व्यायाम शिक्षक प्रमोद द्विवेदी के मार्गदर्शन में संपन्न हुई। प्रतियागिता को गंगा प्रसाद जी, शंकरदयाल शुक्ला जी कमलेश मिश्र जी,व्यास नारायण त्रिपाठी, श्रीनारायण पांडेय सतीश सिंह व्यायाम शिक्षक अजय त्रिपाठी,भैयालाल, दुर्गा शरण, दिनेश, यादवेंद्र, महेंद्र, महेश,जगतपाल, वागीश, अनिल सिंह अन्य व्यायाम शिक्षक साथियों के अभूतपूर्ण सहयोग किया गया। लेखा पटल में श्री बुद्ध विलास सिंह जी, श्री समयलाल जी,विष्णु द्विवेदी, मनीष कुमार में बड़ी कुशलता से कार्य किया। कार्यक्रम का संचालन साकेत बिहारी शुक्ला, शिवपूजन शुक्ला जी, विराग कुमार द्वारा किया गया।
बच्चों के भोजन की व्यवस्था में दिनेश सिंह जी, हेमंत, फूलचंद्र, संजय तिवारी दीपक गुप्ता, हरिश्चंद्र , रामधनी सहित समर्पित शिक्षकों ने पूरे मनोयोग से कार्य करके बच्चो को भोजन कराया।
कार्यालय सहायक राकेश, आनंद व प्रदीप सिंह तथा परिचारको में फूलचंद्र,गोपाल का कार्य बहुत ही सराहनीय रहा।
कार्यक्रम के अंत में बच्चो को पुरस्कार वितरण करके ध्वजावतरण व राष्ट्रगान करके कार्यक्रम के समाप्ति की घोषणा की गई।

शिव भूषण त्रिपाठी
ब्लाक अध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ रामनगर

anupam

Related Articles

Back to top button
आवाज इंडिया लाइव से जुड़ने के लिए संपर्क करें आप हमें फेसबुक टि्वटर व्हाट्सएप पर भी मैसेज कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है +91 82997 52099
All Rights Reserved @ 2022. Aawaj india live.com