Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव
फिरोजाबाद महान सिंगर कैलाश खेर को समीर शर्मा ने दिआ अद्भुत चित्र
महान सिंगर कैलाश खेर को समीर शर्मा ने दिआ अद्भुत चित्र

अरविंद कुमार श्रीवास्तव रिपोर्ट
टूंडला के समीर शर्मा और उत्कर्ष गौतम ने फ़िरोज़ाबाद मे चल रहे वार्षिक महोत्सव मे महान सिंगर कैलाश खेर को उनका अदभुद चित्र बनाकर भेट किआ। कैलाश खेर जी चित्र को देख कर बेहद प्रस्सन हुए उन्होंने समीर को शुक्रिआ कहा। इस सबमे उनके भाई अमित गुप्ता की भूमिका रही साथ ही उनके भाई अमन गुप्ता और शुभम गुप्ता का सेहयोग रहा । समीर एक के बाद एक महान हस्तियों के शानदार चित्र बनाकर उन्हें भेट कर अपने माता पिता एवं जिले के साथ साथ पूरे आगरा का नाम रोशन कर रहे है ।
Subscribe to my channel

