सहरसा बिहार सजायपता कैदी पूर्व सांसद आनन्द मोहन पेरोल पर कुछ ही देर में मंडल कारा सहरसा से निकल रहे हैं बाहर।कार्यकर्ताओं की उमड़ी भीड़।
सजायपता कैदी पूर्व सांसद आनन्द मोहन पेरोल पर कुछ ही देर में मंडल कारा सहरसा से निकल रहे हैं बाहर।कार्यकर्ताओं की उमड़ी भीड़।

*संवाददाता :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।

*एंकर :-* बिहार के सहरसा जिले से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है जहां डीएम जी कृष्णया हत्या कांड में शामिल सजायपता कैदी पूर्व सांसद आनंद मोहन आज रविवार को कुछ ही देर में पेरोल पर मंडल कारा सहरसा जेल से बाहर निकल रहे हैं।पूर्व सांसद आनन्द मोहन को निकलने को लेकर जेल गेट पर कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ पड़ी है।
जानकारी हो कि पूर्व सांसद आनन्द मोहन की बेटी सुरभि आनन्द का तिलक 10 फरवरी को है और शादी 15 फरवरी को होनी है।इसी कार्यक्रम को लेकर उनको एक महीने का पेरोल मिला है।शादी पटना में विश्वनाथन फॉर्म हाउस बेरिया पटना में होगी।वही उनके निकलने को लेकर फ्रेंड्स ऑफ आनन्द के प्रदेश अध्यक्ष कुलानन्द यादव अकेला ने बताया कि शुभ काम को लेकर आनन्द मोहन जी बाहर आ रहे हैं ।पहले उनको 15 दिनों के लिए पेरोल मिला था और सूत्रों के हवाले के अनुसार इसबार एक महीने का पेरोल मिला है। कार्यकर्ताओं में पूर्व सांसद आनन्द मोहन को निकलने को लेकर काफी खुशी देखी जा रही है।
Subscribe to my channel


