चित्रकूट बिंदा वर्मा के घर में लगी अचानक आग सारा सामान जलकर राख
बिंदा वर्मा के घर में लगी अचानक आग सारा सामान जलकर राख

चित्रकूट उत्तर प्रदेश न्यूज़
बिंदा वर्मा के घर में लगी अचानक आग सारा सामान जलकर राख
चित्रकूट जनपद के तहसील राजापुर ब्लाक पहाड़ी थाना सरधुआ अंतर्गत ग्राम पंचायत चिल्लीमल में आज शाम 5:30 बजे विंदा वर्मा पुत्र स्वर्गीय विशाल वर्मा के घर में अचानक आग लग गई जिससे दो बैल व घर का काफी सामान जल करके राख हो गया उनमें से एक बैल की हालत बहुत गंभीर है विंदा वर्मा ने चैनल के माध्यम से शासन प्रशासन से जिम्मेदारों से निवेदन करते हुए मांग किया है मेरी स्थिति को देखते हुए मेरा सहयोग करें मंडल प्रभारी गंगा प्रसाद करवरिया ने चैनल के माध्यम से संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों से निवेदन करते हुए मांग किया है गरीब व्यक्ति की मदद होना बहुत जरूरी है घरेलू स्थित बहुत ही दयनीय है घायल पशुओं की दवा होना बहुत जरूरी है विभागीय जिम्मेदार ध्यान दें इस मौके पर परिजन और ग्रामीण उपस्थित रहे
ब्लॉक रिपोर्टर रामू सिंह ठाकुर
Subscribe to my channel


