बाँदा: दबंग युवक ने महिला के घर में घुसकर की छेड़छाड़,पुलिस ने नहीं दर्ज की प्राथमिकी।
बाँदा में दरवाजे पर शराबियों के द्वारा गाली गलौज का विरोध करना महिला को पड़ा भारी,दबंग युवक ने महिला के साथ छेड़छाड़ करते हुए दी जान से मारने की धमकियां।पीड़ित महिला की स्थानीय चौकी में नहीं हो सकी सुनवाई।न्याय पाने को महिला अधिकारियों के चक्कर लगाने को है मजबूर।
रिपोर्ट-योगेन्द्र प्रताप सिंह
स्थान-बाँदा
बाँदा,जिले के गिरवां थानांतर्गत के गांव महुआ निवासी गरीब महिला कलावती पति रामप्रसाद ने खुरहण्ड चौकी प्रभारी को दिए गए शिकायती पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि उसके मुहल्ले के निवासी युवक संतराम पुत्र रामकिशोर कोरी,रामकिशोर पुत्र मइयादीन कोरी व गांव का दबंग युवक लाला मिश्रा पुत्र सालिकराम मिश्रा उसके दरवाजे के सामने बैठकर शराब के नशे में कल शाम आपस में गाली गलौज कर रहे थे।जिस पर उसने उन लोगों से गाली गलौज देने से मना किया जिस पर युवक लाला मिश्रा आक्रोशित हो गया और उसे बुरी-बुरी गालियां देने लगा जब उसने विरोध किया तो युक्त युवक घर के भीतर घुस आया और छीना झपटी करते हुए छेड़छाड़ करते हुए घसीटते हुए बाहर ले जाने लगा जिस पर वह चिल्लाने लगी तो ग्रामीण बाहर निकले जिस पर दबंग युवक जान से मारने की धमकियां देता हुआ भाग गया।पीड़ित महिला ने चौकी प्रभारी से जांच कर प्राथमिकी दर्ज करवाने की मांग की है। पीड़ित महिला ने बताया कि उक्त युवक का पिता सालिगराम मिश्रा स्थानीय भाजपा नेता है और स्थानीय विधायक के पास उठना बैठता है जिस के दबाब में स्थानीय चौकी में उसकी कोई सुनवाई नहीं हो सकी।युक्त दबंग युवक अपराधी छवि का है। जिससे वह भयभीत है उसके पति परदेश कमाने गए है और वह अपने बच्चों के साथ अकेले रहती है।