मथुरा थाना जमुनापार शिव नगर कॉलोनी हत्याकांड के 3 आरोपियों को मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने किया गिरफ्तार
थाना जमुनापार शिव नगर कॉलोनी हत्याकांड के 3 आरोपियों को मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने किया गिरफ्तार

अरविंद कुमार श्रीवास्तव रिपोर्ट
मथुरा पूर्व दिनांक 29 जनवरी 2023 को थाना जमुनापार के शिव नगर कॉलोनी में हुए नितेंद्र उर्फ नीतीश हत्याकांड के मामले में बुधवार को पुलिस ने मुख्य आरोपी कृष्णा को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया था,तो वहीं गुरुवार को उसके अन्य तीन साथियों को भी रावल गांव के समीप मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया है,अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही के क्रम में थाना जमुनापार पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा रावल गांव को जाने वाले मोड से पहले बल्देव रोड पर मुठभेड़ के दौरान थाना जमुनापार पर हत्या के अभियोग मुकदमा अपराध संख्या 0036/2023 धारा 147/148/149/307/302 भादवि में वांछित 02 अभियुक्त 01—तन्नु उर्फ प्रशान्त पुत्र सुनील निवासी शिवनगर कालोनी बलदेव रोड़ थाना जमुनापार जनपद मथुरा,02—अनीश शाह पुत्र सत्यवीर शाह निवासी शिवनगर कॉलोनी थाना जमुनापार जनपद मथुरा व मु0अ0स0 38/2023 धारा 307 भादवि में वांछित अभियुक्त गोपी किशन पुत्र शिवनन्दन नि0 नगला भोला थाना हाईवे मथुरा को गिरफ्तार किया गया, जिसमें अनीश व गोपीकिशन घायल हुये है एवं तन्नू उर्फ प्रशान्त को गिरफ्तार किया गया, इसमें तन्नू उर्फ प्रशान्त एवं अनीश साह पर 15—15 हजार रूपये का इनाम था, जिनको आज रात्रि में 03 अदद अवैध तमंचा .315 बोर मय 04 अदद खोखा व 08 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर व एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजकर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
Subscribe to my channel


