सहरसा बिहार लग्जरी कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ दो धंधेबाज हथियार के साथ चढ़ा पुलिस के हत्थे।।
लग्जरी कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ दो धंधेबाज हथियार के साथ चढ़ा पुलिस के हत्थे।।

*लोकेशन…* सहरसा (बिहार)।
*रिपोर्ट…* विकास कुमार।
*ANCHOR…* बिहार में पूर्ण शराबंदी के बावजूद भी अवैध शराब का कारोबार थमने का नाम नही ले रहा है शराब तस्करों के हौसले इतने बुलन्द हैं कि वो अब वो हथियार से लैस होकर शराब की तस्करी कर रहे हैं ताजा मामला सहरसा जिले का हैं जहां जिले के पस्तपार पुलिस शिविर क्षेत्र के जिरवा नहर पर दो लग्जरी वाहनों से लाई जा रही भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है वहीं पुलिस ने मौके से दो शराब तस्करों को एक पिस्टल, एक मैग्जीन, तीन जिंदा कारतूस और पांच मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद शराब 47 कार्टन में बंद 1187 बोतल बताई जा रही है जो कि चंडीगढ़ निर्मित शराब है। पुलिस गिरफ्त में आए शराब तस्करों में एक का नाम राकेश कुमार है जो कि पूर्णिया जिले के बनमनखी थाना क्षेत्र के हनुमान नगर का रहने वाला है जबकि दूसरा सहरसा सदर थाना पटुवाहा का रहने वाला है। पूरे मामले पर डीएसपी एजाज मानी ने बताया कि ALTF टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि लग्जरी वाहनों से शराब की बड़ी खेप लाई जा रही है जिसके बाद पुलिस की टीम गठित कर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी इसी क्रम में पस्तपार पुलिस शिविर क्षेत्र के जिरवा नहर के पास पुलिस ने एक एक्सयूवी और सूमो वाहन से अंग्रेजी शराब जप्त किया है और मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार की । फिलहाल दोनों तस्करों से पूछताछ करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
Subscribe to my channel



