Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव
चित्रकूट अनोखी बीमारी का कहर बेजुबान परेशान
अनोखी बीमारी का कहर बेजुबान परेशान

चित्रकूट उत्तर प्रदेश न्यूज़
अनोखी बीमारी का कहर बेजुबान परेशान
चित्रकूट जनपद के तहसील राजापुर ब्लाक पहाड़ी अंतर्गत चिल्लीमल ग्राम में जानवरों की बीमारी का कहर यहां के ग्रामीण पशु पालक जानवरों के इलाज करवा करके थक गए लेकिन इनके शरीर की सड़न नहीं जा रही ग्रामीणों का कहना है कि अभी तक स्वास्थ्य विभाग कि टीम नही पहुंची चिल्लीमल ग्राम में मावेशी आए दिन सरन के कारण मर रहे हैं आवाज इंडिया लाइव टीम मौके पर पहुंचकर के ग्रामीणों से बातचीत की यही स्थिति बनी रही कोई पशु जिंदा नहीं बचेगा क्या जिम्मेदारों को अभी तक पता नहीं चला या जानबूझकर अनजान बने हैं अब देखना यह होगा कब तक पहुंचते हैं विभाग के जिम्मेदार
ब्लॉक रिपोर्टर राम सिंह ठाकुर
Subscribe to my channel
