Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव
फिरोजाबाद नार्थ सेंट्रल रेलवे मैन्स यूनियन ने किया एन. सी .आर.ई एस के पदाधिकारी का स्वागत एवम विदाई समारोह
नार्थ सेंट्रल रेलवे मैन्स यूनियन ने किया एन. सी .आर.ई एस के पदाधिकारी का स्वागत एवम विदाई समारोह

टूंडला फिरोजाबाद
आज दिनांक 02.1.2023 को सेवानिवृत हुए श्री सोबरन सिंह जी वरिष्ठ खंड अभियन्ता पावर का सेवानिर्वत समारोह में मैन्स यूनियन के पदाधिकारियो ने गिफ्ट देकर एवम माला पहनाकर उनका स्वागत किया एवम उनके विदाई समारोह में उपस्थित हुए कर्मचारियों ने समारोह में पहुचकर मेंस यूनियन की और से शुभकामनायें दी एवं उनके दीर्घ आयु एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना की….. जिसमे मेंस यूनियन के निम्न पदाधिकारी एवं सदस्य गड मौजूद रहे… शाखा मंत्री जयकिशन अजवानी.बलराम .कैलाश चंद्र .मनोज मीना .विजेंद्र कुमार .सरदार सिंह .सुनील कुमार .मुकेश कुमार 4.श्री सतीश कुमार, श्री सुरेश पार्टी, के पी सिंह.अमित पाल सिंह.धीरज कुमार. पुष्पेंद्र कुमार, उदय वीर सिंह विक्की शाह .सभी यूनियन पधाधिकारी उपस्थित रहे
फिरोजाबाद से अरविंद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
Subscribe to my channel



