Breakingएक्सक्लूसिवबिहार
सुपौल बिहार घटिया बालू सीमेंट से बना रहे कचरा भवन
घटिया बालू सीमेंट से बना रहे कचरा भवन

रिपोर्ट दिनेश दिवाकर
*घटिया बालू सीमेंट से बना रहे कचरा भवन*
पूरा मामला सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडल मुख्यालय अंतर्गत अमानगंज पश्चिम तदुआ चौक के मुखिया दिनेश सरदार के द्वारा कचरा भवन का निर्माण करवाया जा रहा है जोकि घटिया ईट एवं बालू से कचरा भवन का निर्माण हो रहा है इसमें रोजगार सेवक अमर कुमार सिंह के द्वारा बनाया जा रहा है कई बार मुखिया जी से एवं उप मुखिया से ग्रामीण सत्येंद्र शाह ने कहा कि तीन नंबर का एक लगाइए पर उनकी बात सुनने को कोई तैयार नहीं है ना ही इस पर कोई ध्यान दे रहा है
आवाज इंडिया लाइव से दिनेश दिवाकर की रिपोर्ट
Subscribe to my channel



