भवनाथपुर : *” मन की बात” कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों संग विधायक श्री भानु प्रताप शाही ने सुनी प्रधानमंत्री मोदी जी का सम्बोधन।*

भवनाथपुर संवाददाता शिवकुमार की रिपोर्ट

भवनाथपुर मंडल अंतर्गत ग्राम पंचायत-अरसली(उतरी) के बूथ संख्या 148 एवं 150 पंचायत भवन अरसली में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के “मन की बात” कार्यक्रम के तहत उनका संबोधन को भाजपा विधयाक श्री भानु प्रताप शाही सहित बूथ के पार्टी के अध्यक्ष,सदस्यों सहित ग्रामीणों संग सुना गया, उक्त कार्यक्रम में भाजपा एवं आजसू पार्टी के सभी नेता उपस्थित थे।
मौके पर श्री शाही ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल नरेतित्व में देश नित्य हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है,भारतीय जनता पार्टी “मेरा बूथ सबसे मजबूत” और “मेरा बूथ शत प्रतिशत वेक्सिन युक्त” के उद्देश्य पर कार्य कर रही है,जिसके आलोक में प्रत्येक बूथ के एक एक निष्ठावान कार्यकर्ता अपने बूथ के लोगों को पूर्ण रूप से कोविड 19 का वेक्सिनेशन कराना सुनिश्चित करें,वर्तमान समय मे यही कार्य सबसे बड़ी देश सेवा है,वहीं अपने अपने बूथ के भी पार्टी के निष्ठआवान वोटर एवं कार्यकर्ताओं को जोड़ें।
मौके पर मंडल अध्यक्ष सोनाकिशोर यादव,महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती संगीत गुप्ता,विधायक प्रतिनिधि विपिन चौबे,सांसद प्रतिनिधि इंद्रदेव यादव, आजसू नेता जयराम पासवान,ऋषि कुमार,मुन्ना शर्मा,सूर्यदेव रावत,सुनील यादव,श्यामसुंदर गुप्ता गुप्ता,अरुण गुप्ता,के डी चौबे,आत्मानंद विश्वकर्मा,रंजीत कुमार,निरंजन पाठक,संजय गुप्ता,राधा कृष्ण राम,डोमन राम सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
Subscribe to my channel


