इटावा कोहरे में रात 10 बजे के बाद थम जायेंगे रोडवेज बसों के पहिये
कोहरे में रात 10 बजे के बाद थम जायेंगे रोडवेज बसों के पहिये

कोहरे में रात 10 बजे के बाद थम जायेंगे रोडवेज बसों के पहिये,
इटावा/लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला रात 10: बजे से सुबह 8:बजे तक रोडवेज बसें कोहरे की वजह से नहीं चलेंगी,जो बसें निकल चुकी हों वह बसें नजदीकी टोल प्लाजा बस स्टैंड पर खड़ी हो जाएं,कोहरा कम होने पर अपने स्थान पर यथावत जाएं,यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू।
घने कोहरे के कारण हादसों को रोकने के लिए परिवहन विभाग ने जारी किए आदेश।रास्ते में कोहरा मिलने पर चालक- परिचालकों को बस सुरक्षित जगह खड़ी करने के सख्त आदेश और आर एम व ए आर एम को रात 8 बजे के बाद बस स्टेंड पर कैंप करने के निर्देश।
*ऊपर से आदेश मिलने पर इटावा बस स्टेंड पर* ए आर एम अपने सहयोगियों के साथ बस में सफर कर रहे यात्रियों से अनुरोध करते हुए कहा कि रास्ते में घना कोहरा मिलने पर चालक/परिचालक पर बस को आगे बढ़ाने का दबाब न बनाएंं, एआरएम डी एम सक्सेना ने शाम को यहां बताया कि बस स्टेंड पर यात्रियों से अपील की जा रही है कि कोहरा होने पर चालक पर बस को चलाने के लिए दवाब न बनाएं, चालक-परिचालक को कोहरे की स्थिति में बस को सुरक्षित खड़ा करने के आदेश दिए गए हैं, रात्रि में चालकों से बराबर संपर्क बनाकर रखा जाएगा।
*घने कोहरे में ट्रेनों की रफ्तार भी हुई धीमी,कई ट्रेंनें हुईं रद्*
सोमवार से घना कोहरा छाने के बाद हावड़ा-दिल्ली रेलमार्ग पर ट्रेनों की रफ्तार भी धीमी पड़ गई ,कोहरे के दूसरे दिन कानपुर-दिल्ली शताब्दी समेत कुछ ट्रेनें तो रद् कर दी गईं हैं।
उत्तर भारत सहित देश के कई राज्यों में 15 दिसम्बर के बाद भीषण सर्दी व घना कोहरा छाने का अल्टीमेटम पिछले पखवारे में जारी हो गया था,अल्टीमेटम और यलो अलर्ट का संकेत अब सामने आने लगा है।ऐसे में लोगों को सर्दी से बचाव में खास सतर्कतता और वाहन चालकों को विशेष सावधानी बरतनी होगी।
फिरोजाबाद से अरविंद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
Subscribe to my channel



